हजारीबागः बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के चाचा धीरेंद्र साव की एनटीपीसी के संगीता सेल्स से हुई डीलिंग के बाद लोगों को रोजगार के नाम पर धरना हटाने और तय वादों से मुकरने की बातचीत का ऑडियो प्रकाश में आया है. यह बात अब तूल पकड़ने लगी है कि आखिर एक ओर आंदोलनकारी अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी ओर बिलिंग की बात कैसे हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- लिव इन रिलेशन में रह रही युवती ने की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट
ग्रामीणों के साथ छलावा
ऑडियो में कहा गया है कि इतने लोगों को नौकरी नहीं दिया जा सकता है. हर समूह से कुछ लड़कों को ही रोजगार से जोड़ा जा सकता है. इस बात को लेकर ग्रामीण भी अपनी बात कर रहे हैं कि उनके साथ छलावा हुआ है. इस बात को लेकर कई तरह की अफवाह भी हो रही है. वहीं, विधायक अंबा प्रसाद ने वायरल ऑडियो पर तो टिप्पणी नहीं की है, लेकिन यह अवश्य कहा है कि ग्रामीण अपना आंदोलन खत्म नहीं किए हैं बल्कि कुछ समय के लिए स्थगित किए हैं.