हजारीबाग: अब दूसरे राज्यों में फंसे छात्र आना हो गया है. ऐसे में हजारीबाग सीमा पर ही छात्रों का जांच किया जा रहा है. इस दौरान चिकित्सक छात्रों का थर्मल स्कैनर की मदद से शरीर का तापमान समेत अन्य सिम्टम्स की जांच की जा रही ताकि कोरोना के संक्रमण क्षेत्र में ना फैले.
कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में दूसरे चरण का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के नियमों का पूरा-पूरा पालन हो इसको लेकर अब तमाम जगहों पर प्रशासन की सख्ती दिख रही है. इसी कड़ी में हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के जोरदार चेक पोस्ट स्थित बिहार-झारखंड की सीमा पर विशेष चौकसी देखी जा रही है. इस सीमा से प्रवेश करने वाले सभी लोगों का मेडिकल जांच किया जा रहा है.
पढ़ें:-हजारीबाग: अमोल वी होनकर बने नए DIG, तत्कालीन डीआईजी पंकज कंबोज ने लिया पदभार
स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर तमाम आने जाने वाले लोगों का मेडिकल जांच कर रही है. वहीं, इस बीच कोटा में फंसे छात्रों का भी अब प्रदेश वापसी हो रहा है. लिहाजा कई राज्यों को पार करते हुए छात्र-छात्राएं अपने घर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में झारखंड की सीमा पर उन सभी छात्रों का भी मेडिकल जांच किया जा रहा है. जोरदार चेक पोस्ट पर गुरूवार को भी कई छात्र कोटा से पहुंचे. जिनका मेडिकल टेस्ट किया गया. कुछ छात्रों ने बताया कि वे लोग कोटा से अपने निजी वाहन करके घर वापसी कर रहे हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
लेकिन सरकार ने यह बड़ी राहत दी है कि छात्रों को घर वापसी करने का मौका दिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक बताते हैं कि जब तक इस रास्ते से झारखंड की सीमा में लोग प्रवेश करते रहेंगे तब तक यहां पर मेडिकल कैंप लगा रहेगा और सीमा में आने वाले हर लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी.