हजारीबागः इन दिनों हजारीबाग में राजनेताओं का आना जाना लगा हुआ है. कांग्रेस की यहां 20 फरवरी को कृषि बिल के विरोध में बड़ी रैली है. इस सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस दौरान झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी खूब हजारीबाग पहुंच रहे हैं और उन स्थानों पर जा रहे हैं जहां से उनका पुराना नाता रहा है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा का कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह पर बड़ा हमला, कहा- किसान रैली के बहाने कलेक्शन लेने आ रहे
1972 बैच के आईपीएस रह चुके रामेश्वर उरांव इन दिनों झारखंड सरकार के मंत्री हैं. हजारीबाग में 1984-85 तक रामेश्वर उरांव एसपी के पद पर थे.
कहा जाता है कि आम जनता के बीच उनकी काफी अच्छी पैठ थी. ऐसे में मंत्री बनने के बाद पहली बार वह हजारीबाग में सप्ताह में दो से तीन दिन कार्यक्रम के कारण आ रहे हैं.
ऐसे में वह उन जगहों में जाना नहीं भूल रहे हैं जहां से उनका विशेष लगाव रहा है. ऐसे में आज वे कार्यक्रम से समय निकालने के बाद एसपी आवास पहुंचे और लगभग 1 घंटे तक अपना समय गुजारा.
एसपी आवास में यादें ताजा कीं
इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद धीरज साहू भी उनके साथ थे. अमूमन देखने को मिलता है कि मंत्री बनने के बाद पदाधिकारी उनके पास आते हैं, लेकिन वह अपने पुराने आवास में गए और समय बिताया.
यही नहीं कुछ पुराने लोगों से भी वह हजारीबाग में मुलाकात कर रहे हैं. जब ईटीवी भारत की टीम ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद किया और उनसे पूछा कि आखिर एसपी आवास क्यों आए तो उन्होंने कहा कि अपने पुराने दिनों का याद किया है.
मैंने यहां पर काफी लंबा समय गुजारा और यहां के लोगों से मुझे बहुत प्रेम मिला था. आज हजारीबाग बदल रहा है बड़े भवन हैं, लेकिन जब मैं था यहां तो एक छोटा सा बाजार हुआ करता था और कुछ लोग हुआ करते थे. ऐसे में आज मुझे अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं. इसलिए मैं अपना पुराना आवास पहुंचा.
हर इंसान के पीछे एक दूसरा चेहरा होता है. रामेश्वर उरांव एक कड़क मिजाज वाले आईपीएस ऑफिसर थे और आज के समय में नियम का पालन करने वाले झारखंड सरकार के मंत्री, लेकिन आज वह हजारीबाग में एसपी आवास जाकर भावुक भी हो गए.