ETV Bharat / state

हजारीबागः ATM बदलकर एक लाख से अधिक की चपत लगाई, पीड़ित ने की शिकायत

हजारीबाग में एक युवक ने एटीएम बदलकर मो. सलाउद्दीन के खाते से आठ बार में कुल 1 लाख 950 रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

illegal withdrawal of one lakh 950 rupees by changing atm in hazaribag
पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:16 PM IST

हजारीबागः बरही में साइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में एक और मामला प्रकाश में आया है, जहां एटीएम में एक व्यक्ति को बेवकूफ बनाकर उसका एटीएम बदलकर उचक्के ने एक लाख 950 रुपये की अवैध निकासी की. मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में हैदराबाद पुलिस की छापेमारी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार


आठ बार में कुल 1 लाख 950 रुपये की निकासी
बरही थाना के कोनरा पंचायत के शादी मोहल्ला निवासी मो. सलाउद्दीन उर्फ मो. अखलाक ने बताया कि बरही धनबाद रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में उसका खाता है. पिछले 9 मार्च को उक्त बैंक से निर्गत एटीएम को लेकर कुछ रकम निकासी के लिए एटीएम गया था, जहां एक अनजान व्यक्ति ने एटीएम कार्ड को उल्टा डालने का बहाना बनाते हुए एटीएम बदल लिया. कुछ देर बाद सलाउद्दीन के खाते से आठ बार में कुल 1 लाख 950 रुपये की निकासी हुई.

वहीं पीड़ित ने कहा कि यदि बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी की जांच की जाए तो उक्त व्यक्ति की पहचान हो सकती है. अनजान व्यक्ति यहीं का लोकल है, जो मेरे साथ छलबाजी की है.

हजारीबागः बरही में साइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में एक और मामला प्रकाश में आया है, जहां एटीएम में एक व्यक्ति को बेवकूफ बनाकर उसका एटीएम बदलकर उचक्के ने एक लाख 950 रुपये की अवैध निकासी की. मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में हैदराबाद पुलिस की छापेमारी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार


आठ बार में कुल 1 लाख 950 रुपये की निकासी
बरही थाना के कोनरा पंचायत के शादी मोहल्ला निवासी मो. सलाउद्दीन उर्फ मो. अखलाक ने बताया कि बरही धनबाद रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में उसका खाता है. पिछले 9 मार्च को उक्त बैंक से निर्गत एटीएम को लेकर कुछ रकम निकासी के लिए एटीएम गया था, जहां एक अनजान व्यक्ति ने एटीएम कार्ड को उल्टा डालने का बहाना बनाते हुए एटीएम बदल लिया. कुछ देर बाद सलाउद्दीन के खाते से आठ बार में कुल 1 लाख 950 रुपये की निकासी हुई.

वहीं पीड़ित ने कहा कि यदि बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी की जांच की जाए तो उक्त व्यक्ति की पहचान हो सकती है. अनजान व्यक्ति यहीं का लोकल है, जो मेरे साथ छलबाजी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.