हजारीबागः बरही में साइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में एक और मामला प्रकाश में आया है, जहां एटीएम में एक व्यक्ति को बेवकूफ बनाकर उसका एटीएम बदलकर उचक्के ने एक लाख 950 रुपये की अवैध निकासी की. मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में हैदराबाद पुलिस की छापेमारी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
आठ बार में कुल 1 लाख 950 रुपये की निकासी
बरही थाना के कोनरा पंचायत के शादी मोहल्ला निवासी मो. सलाउद्दीन उर्फ मो. अखलाक ने बताया कि बरही धनबाद रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा में उसका खाता है. पिछले 9 मार्च को उक्त बैंक से निर्गत एटीएम को लेकर कुछ रकम निकासी के लिए एटीएम गया था, जहां एक अनजान व्यक्ति ने एटीएम कार्ड को उल्टा डालने का बहाना बनाते हुए एटीएम बदल लिया. कुछ देर बाद सलाउद्दीन के खाते से आठ बार में कुल 1 लाख 950 रुपये की निकासी हुई.
वहीं पीड़ित ने कहा कि यदि बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी की जांच की जाए तो उक्त व्यक्ति की पहचान हो सकती है. अनजान व्यक्ति यहीं का लोकल है, जो मेरे साथ छलबाजी की है.