ETV Bharat / state

हजारीबागः पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, वाहन मालिक सहित 3 पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:38 PM IST

हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 38 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

illicit wine confiscated in hazaribag
पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक पुलिस ने एक पिकअप से 38 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. वहीं तीन नामजद अभियुक्तों में शंकर मेहता गांव चुरचु थाना कोर्रा, गाड़ी मालिक शशी मेहता गांव जगदीशपुर थाना मुफ्फलिस और अशोक यादव गांव चुरचु थाना कोर्रा जिला हजारीबाग के रहने वाले शामिल हैं.

पढ़ेंः-हजारीबागः लॉटरी कारोबारी गिरफ्तार, नकदी बरामद

38 पेटी अवैध शराब बरामद

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध शराब लोडकर इचाक बाजार से हजारीबाग ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने इचाक मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के क्रम में इचाक बाजार की ओर से एक पिकअप आता दिखा. जिसे चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. जिसे सशस्त्र दल बल की ओर से पकड़ लिया गया. वहीं तलाशी के क्रम में वाहन में 38 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया.

हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक पुलिस ने एक पिकअप से 38 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. वहीं तीन नामजद अभियुक्तों में शंकर मेहता गांव चुरचु थाना कोर्रा, गाड़ी मालिक शशी मेहता गांव जगदीशपुर थाना मुफ्फलिस और अशोक यादव गांव चुरचु थाना कोर्रा जिला हजारीबाग के रहने वाले शामिल हैं.

पढ़ेंः-हजारीबागः लॉटरी कारोबारी गिरफ्तार, नकदी बरामद

38 पेटी अवैध शराब बरामद

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध शराब लोडकर इचाक बाजार से हजारीबाग ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने इचाक मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के क्रम में इचाक बाजार की ओर से एक पिकअप आता दिखा. जिसे चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा. जिसे सशस्त्र दल बल की ओर से पकड़ लिया गया. वहीं तलाशी के क्रम में वाहन में 38 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.