हजारीबागः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का जिले का एक दिवसीय दौरा संपन्न हुआ. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग परिसदन में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में हजारीबाग के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और कई दिशा-निर्देश भी निर्गत किए. वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र कि मोदी सरकार और राज्य की पूर्व रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- रांचीः BJP प्रदेश मुख्यालय में मनाया गया पीएम नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन, सेवा सप्ताह का किया गया शुभारंभ
केंद्र सरकार पर कसा तंच
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी टिप्पणी की. कहा कि कई विदेशों का यात्रा किया, लेकिन उसका अच्छा परिणाम नहीं मिला. आज हमारे दोस्त भी दुश्मन बन गए हैं. नेपाल इसका जीता जागता उदाहरण है. चाइना आज हमें आंख दिखा रहा है. उनका कहना है कि चाइना मामले में प्रधानमंत्री को खुला संवाद भी करना चाहिए था.
रघुवर सरकार ने राज्य का खजाना खाली किया
वहीं, बन्ना गुप्ता ने पूर्व झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर सरकार ने हमारे राज्य का खजाना खाली कर दिया था. हम लोगों को बेहद खराब स्थिति में राज्य मिला, लेकिन झारखंड सरकार जनता के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है. रघुवर सरकार ने मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट की. आज कोरोना काल में आर्थिक रूप से परेशान है. वहीं, कोरोना पर उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. आंकड़े भले बढ़ रहे हैं, लेकिन उससे अधिक रफ्तार से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. अगर पूरे देश भर की तुलना की जाए तो स्वस्थ होने का प्रतिशत हमारे यहां अच्छा है.