हैदराबाद: साउथ सुपस्टार धनुष ने कॉपीराइट केस में नयनतारा और उनके पति विग्नेश सिवान पर केस दर्ज कराया है. धनुष ने नयनतारा पर डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में उनकी फिल्म के विजुअल बिना मंजूरी के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. एक्टर ने नयनतारा और विग्नेश सिवान के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
धनुष की फिल्म प्रोडक्शंस कंपनी वुंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नयनतारा और विग्नेश की कंपनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कोर्ट गई है. धनुष की कंपनी ने मद्रास हाईकोर्ट में एक एप्लीकेशन भी डाली है, जिसमें एक्टर ने लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ मामला चलाने की मंजूरी भी मांगी है. बता दें, लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के जरिए भारत में नेटफ्लिक्स पर फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं. वहीं, नयनतारा की विवादित डॉक्यूमेंट्री भी बीती 18 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
धनुष ने मुंबई बेस्ड कंपनी लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के खिलाफ धनुष ने अपील की है कि वो लेटर्स पेटेंट के क्लाउज 12 का इस्तेमाल करें. वहीं, कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुन यह मंजूरी दे दी है. अब नयनतारा को अगली सुनवाई पर इस पर जवाब देना होगा.
जानें पूरा विवाद?
बता दें, हाल ही में नयनतारा के लंबे-चौड़े पोस्ट से खुलासा हुआ था कि धनुष उन्हें कॉपीराइट केस में 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. दरअसल, फिल्म नानुम राउडी धान को धनुष ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म के कुछ सीन नयनतारा ने अपनी सीरीज में बिना मंजूरी (हालांकि एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्होंने मंजूरी के लिए दो साल तक इंतजार किया था) इस्तेमाल कर लिए हैं. इसके बाद से मामला पूरी तरह से गरमा चुका है.