हजारीबाग: जिले में विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. ऐसी ही एक योजना है प्रत्येक घरों में पेयजल पहुंचाना. जिसके लिए निगम क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का किया जा रहा है. पानी की पाइप के लिए कुछ दिन पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए लगाए गए पेपर ब्लॉक को तोड़ा जा रहा है. ऐसे में सरकारी प्रबंधन की दूरदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में भूमिहीनों को मिला जमीन का पट्टा, सालों से झोपड़ी में रहने को थे मजबूर
तोड़े जा रहे हैं पेपर ब्लॉक
नगर निगम क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और गंदा ना दिखे इसे लेकर पेपर ब्लॉक हर एक मोहल्ला वार्ड में लगाया गया था. पेपर ब्लॉक लगाए हुए कुछ महीने ही बीते हैं कि उन्हें पाइपलाइन बिछाने के नाम पर तोड़ा जा रहा है. ऐसे मे सवाल उठता है कि अगर पाइप लाइन बिछाना ही था तो पहले पेपर ब्लॉक क्यों बिछाया गया.
सड़क तोड़ने के बाद फिर होगी मरम्मत
पेपर ब्लॉक के संबंध में सवाल पूछे जाने पर हजारीबाग नगर निगम के नगर आयुक्त माधवी मिश्रा बताती है कि एलएनटी हजारीबाग के नगर निगम क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही है. उसके साथ हम लोगों का इकरारनामा हुआ है कि जहां भी सड़क तोड़ेंगे उसे फिर से उसी तरह तैयार करके देंगे .अगर इस काम में गड़बड़ी होगी तो हम कार्रवाई करेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या रिपेयर के बाद सड़क पुरानी वाली स्थिति में लौटेगी. जाहिर है पूरे मामले में दूरदर्शिता की कमी साफ झलक रही है. ऐसे में जरूरत है सही मैनेजमेंट करने की ताकि विकास कार्य के नाम पर अनावश्यक तोड़फोड़ न हो.