हजारीबाग: दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए जिले में सुरक्षा कारणों से पटाखा दुकानों की जांच की जा रही है. जिसको लेकर शुक्रवार को एसडीओ मेघा भारद्वाज ने शहर के पटाखा दुकानों की जांच की और उनसे सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख कर ही पाटाखों की बिक्री करने का निर्देश दिया है.
दीपावली को लेकर शहर में कई अस्थाई पटाखें के दुकान लगाए गए है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर के सभी पटाखें दुकानदारों की लाइसेंस की जांच की. इस दौरान एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बताया है कि प्रशासन किसी भी स्थिति में सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं करेगी. एसडीओ ने बताया कि शहर में पटाखें की बिक्री को लेकर बहुत सारे अस्थाई पटाखा दुकानदारों को लाइसेंस दिया गया है, जिसको लेकर सभी मानक सुरक्षा पैमानों की जांच की गई. बिना लाइसेंस के किसी भी तरह के पटाखें बेचने की अनुमति नहीं है. अगर कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस के पटाखा बेचते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'पालोना' ने शिशु परित्याग रोकने के लिए लोगों को किया जागरूक, कहा- बच्चों के लिए मीडिया ने लड़ी है लड़ाई
हजारीबाग एसडीओ ने पटाखें की बिक्री को लेकर स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से लगाए गए पटाखा दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर पहले ही शहर के कई दुकानदारों को लाइसेंस भी दी गई है. इस बार सुरक्षा कारणों को लेकर एसडीओ ने घनी आबादी और संकरी गलियों में पटाखा बेचने पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही अग्निशमन यंत्रों के व्यवस्था रखने को कहा है. इस दौरान एसडीओ मेघा भरद्वाज ने आम जनता से अपील भी की है कि वह इस बार ग्रीन पटाखा का उपयोग करें, ताकि पर्यावरण कम से कम प्रदुषित हो. इस बार कुछ पटाखों को बैन किया गया है जो अत्यधिक प्रदूषण फैलाते हैं.