ETV Bharat / state

हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर हजारीबाग को सौगात, 24 योजनाओं का हुआ शिलान्यास - स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं

हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस अवसर पर पूरे राज्य भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हजारीबाग में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.

hazaribag-received-gift-on-first-anniversary-of-hemant-government
हजारीबाग को सौगात
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:35 PM IST

हजारीबाग: हेमंत सरकार ने अपना 1 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर हजारीबाग में करोड़ों रुपए के योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं 173 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसमें नवनिर्मित सामरणालय भवन, बरही उपकार 4 अंचल सह प्रखंड कार्यालय, पीएससी और आंगनबाड़ी शामिल है. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपये के परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामना देते हुए आने वाले साल में सरकार सबको साथ लेकर राज्य के विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा कि सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वर्तमान सरकार चुनौतियों से निपटने के लिए सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य हासिल के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए ठोस रणनीति के साथ-साथ जमीनी स्तर पर सरकार कर रही है, राजस्व बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, आर्थिक हालात सुधारने के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने जो कार्य किया वह काफी सराहणीय है. उन्होंने कहा हम लोगों ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया और राशन भी दिया, यहां तक कि दुर्दांत क्षेत्रों से हवाई यात्रा के जरिए मजदूरों को घर लाया गया, आने वाले समय में भारी संख्या में युवकों को रोजगार भी सरकार देने जा रही है.


इसे भी पढे़ं: झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हुआ, हमने उसे सालभर में कर दिखाया: बन्ना गुप्ता

विधायकों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
वहीं विधायक अमित यादव ने कोरोना काल में सरकार के प्रयासों का सराहना किया, साथ ही सरकार के सामने कई मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि सरकार सबसे पहले बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास करे, हम गरीबों को राशन दे सकते हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार देना ही प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मंच के जरिए स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. सभा को संबोधित करते हुए बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कई बातों को रखा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के साथ खड़ी है, हर व्यक्ति को सरकारी लाभ पहुंचे इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं. वहीं बरही के विधायक उमाशंकर अकेला ने भी विश्वास दिलाया कि हम लोगों ने 1 साल में आम जनता के लिए कई कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि हमलोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लाने का काम किया है, आने वाला साल हमलोगों के लिए चुनौती भरा रहेगा, लेकिन हमलोगों ने जो भी वादा किया है उसे पूरा करना हमारी पहली जिम्मेवारी रहेगी.


24 योजनाओं का शिलान्यास
झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ पर 1521.66 लाख की 24 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं 12130.03 लाख की 173 योजनाओं का उद्घाटन सहित 11601 लाभुकों के बीच 4288.86 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

हजारीबाग: हेमंत सरकार ने अपना 1 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर हजारीबाग में करोड़ों रुपए के योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं 173 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसमें नवनिर्मित सामरणालय भवन, बरही उपकार 4 अंचल सह प्रखंड कार्यालय, पीएससी और आंगनबाड़ी शामिल है. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपये के परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य मंत्री ने दी शुभकामनाएं
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामना देते हुए आने वाले साल में सरकार सबको साथ लेकर राज्य के विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा कि सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वर्तमान सरकार चुनौतियों से निपटने के लिए सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य हासिल के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए ठोस रणनीति के साथ-साथ जमीनी स्तर पर सरकार कर रही है, राजस्व बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, आर्थिक हालात सुधारने के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने जो कार्य किया वह काफी सराहणीय है. उन्होंने कहा हम लोगों ने मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया और राशन भी दिया, यहां तक कि दुर्दांत क्षेत्रों से हवाई यात्रा के जरिए मजदूरों को घर लाया गया, आने वाले समय में भारी संख्या में युवकों को रोजगार भी सरकार देने जा रही है.


इसे भी पढे़ं: झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हुआ, हमने उसे सालभर में कर दिखाया: बन्ना गुप्ता

विधायकों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
वहीं विधायक अमित यादव ने कोरोना काल में सरकार के प्रयासों का सराहना किया, साथ ही सरकार के सामने कई मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि सरकार सबसे पहले बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास करे, हम गरीबों को राशन दे सकते हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार देना ही प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मंच के जरिए स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. सभा को संबोधित करते हुए बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कई बातों को रखा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के साथ खड़ी है, हर व्यक्ति को सरकारी लाभ पहुंचे इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं. वहीं बरही के विधायक उमाशंकर अकेला ने भी विश्वास दिलाया कि हम लोगों ने 1 साल में आम जनता के लिए कई कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि हमलोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लाने का काम किया है, आने वाला साल हमलोगों के लिए चुनौती भरा रहेगा, लेकिन हमलोगों ने जो भी वादा किया है उसे पूरा करना हमारी पहली जिम्मेवारी रहेगी.


24 योजनाओं का शिलान्यास
झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ पर 1521.66 लाख की 24 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं 12130.03 लाख की 173 योजनाओं का उद्घाटन सहित 11601 लाभुकों के बीच 4288.86 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.