हजारीबाग: जिला के चौपारण की पुलिस टीम ने धनबाद में एक कोयला तस्कर के घर में इश्तेहार चस्पा (Hazaribag police advertised at coal smuggler) किया है. इस घटना के बारे में थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर बताते हैं कि पुलिस टीम धनबाद जाकर कोयला तस्कर के घर पर इश्तेहार चिपका कर आई है.
यह भी पढ़ें: धनबाद में अवैध कोयला को लेकर निरसा सीओ ने की छापेमारी, 5 तस्कर गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि चौपारण थाना कांड संख्या 189/14 में धारा 412/428/467/468/469/471/34 भादवि और 30(ii) कोल माईस एक्ट और 33 भारतीय वन अधिनियम के अभियुक्त अनिल कुमार वर्मा पिता रामजी प्रसाद वर्मा, ग्राम श्रीराम अपार्टमेंट अशोक नगर, थाना बैंक मोड़ धनबाद, जिला धनबाद और इसराफित अंसारी पिता प्रकाश अंसारी ग्राम मुखिया धौरा के पास पता इस्लामपुर थाना झरिया, जिला धनबाद के घर चौपारण पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एक टीम गठित कर धनबाद पहुंची. वहां जाकर इश्तेहार तमिला कर उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया.