हजारीबाग: चौपारण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धीरज कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. डॉक्टर ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है, ताकि सबका परिवार सुरक्षित रहे. बता दें कि इससे पहले चौपारण बीडीओ प्रेम चंद कुमार सिन्हा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वो होम क्वॉरेंटाइन में हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची में टीकाकरण अभियान का बना मजाक, नेपाल हाउस से बैरंग लौटे जरूरतमंद, प्रशासन को कोसा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से डॉक्टरों की कमी है. लोगों का कहना है कि जब कोई मरीज इलाज के लिए आता है, तो डॉक्टर ही कोरोना संक्रमित हो जाते हैं. ऐसे में मरीजों के लिए बड़ी परेशानी है. जो डॉक्टर मौजूद हैं, वो ज्यादा अनुभवी नहीं हैं. हाल ही में डॉक्टर भुनेश्वर गोप आए हैं, लेकिन प्रखंड की आबादी के मुताबिक फिर भी डॉक्टर्स की कमी है. इन हालातों के बीच डॉक्टर धीरज के भी कोरोना पॉजिटिव होने से समस्या खड़ी हो गई है.
10 अप्रैल को दी जानकारी
डॉक्टर धीरज कुमार ने 10 अप्रैल को जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए चिकित्सा पदाधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को जांच कराने की अपील की है.