हजारीबाग: जिले के प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य मेले का आयोजन किया गया. मंगलवार को नरसिंह स्थान पर आयोजित इस मेले में पूरे राज्य से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान नरसिंह की पूजा-अर्चना की.
हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन हजारीबाग के नरसिंह स्थान में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. नरसिंह मंदिर में भगवान नरसिंह की 400 साल से भी अधिक पुरानी मूर्ति स्थापित है, जहां पूरे राज्य से लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान नरसिंह मंदिर में पूजा करने से मनोवांछित फल मिलता है. झारखंड में एकमात्र ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां इस दिन हजारों की संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. नरसिंह मंदिर स्थान में मेले के आयोजन के लिए नरसिंह मंदिर के संस्थापक पंडित दामोदर मिश्र के वंशज प्राचीन काल से ही अपना सहयोग देते आ रहे हैं.
नरसिंह मंदिर की स्थापना वर्ष 1632 में हुई थी
हजारीबाग स्थित नरसिंह मंदिर की स्थापना वर्ष 1632 में पंडित दामोदर मिश्र ने की थी. मंदिर स्थापना के बाद से ही यहां भगवान नरसिंह के पूजा-पाठ के लिए भक्तों की भीड़ लगते रही है. इस मंदिर में पूजन का अलग-अलग महत्व रहा है. ऐसी मान्यता है कि यहां जलाया गया अखंड द्वीप और मंदिर की परिक्रमा कभी व्यर्थ नहीं जाती है. पूजा-अर्चना के साथ ही मनोवांछित फल की कामना को लेकर सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. हजारीबाग में नरसिंह स्थान पर आयोजित मेले को लोग केतारी मेला के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि इस मेले में काफी मात्रा में ईख बेची जाती है. यहां जो भी पूजा करने आता है, वह अपने साथ ईख को प्रसाद के रूप में लेकर लौटता है. जिस कारण इस मेले को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें:- 7 विधानसभा क्षेत्रों के दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को मिलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा
हर मनोकामना होती है पूरी
नरसिंह मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की महिमा अपरंपार है. पुजारी ने बताया कि यहां पूजा करने आए श्रद्धालु कभी खाली हाथ नहीं लौटते, वे जो भी मनोकामना के साथ इस मंदिर में आते हैं, उनकी मनोकामना भगवान नरसिंह जरूर पूरा करते हैं. मेले में हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने भी नरसिंह भगवान की पूजा कर जीत के लिए आर्शीवाद मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 सालों तक वे विधायक के रूप में जनता की सेवा की है और उनके आर्शीवाद से दोबारा यह मौका मिलेगा.