हजारीबागः जिले के बरकट्ठा एनएच 2 पर गोरहर थाना क्षेत्र इलाके में गैस भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि घटना में कोई हताहता नहीं हुआ है, लेकिन हादसे की वजह से जीटी रोड पर एक घंटे तक जाम लग गया. इस कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढे़ं-हजारीबागः अलग अलग हादसे में चार लोगों की गई जान
हादसे के बाद एनएच दो पर एक घंटे तक यातायात बाधितः प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता से दिल्ली के रास्ते एनएच 2 पर गैस से भरा टैंकर जा रहा था. बताते चलें कि सड़क चौड़ीकरण कार्य होने के कारण इन दिनों सड़क काफी खराब हो गई है. इस कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं गैस का रिसाव होने के कारण एनएच 2 पर यातायात बाधित हो गया. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही गोरहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने में जुट गई. पुलिस ने सड़क पर आवागमन रुकवा दिया. इसके बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया. गैस रिसाव बंद होने के बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन पुनः चालू किया गया.
एनएच दो पर छह माह से चल रहा है चौड़ीकरण का कार्यः बताते चलें कि गोरहर से बिहार बॉर्डर तक एनएच दो का इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. यह कार्य राजकेशरी कंपनी लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है. छह माह से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस कारण सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है.
आये दिन हादसे में लोगों की जा रही है जानः आये दिन सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई लोगों की जान भी हादसे में जा चुकी है. इसके पूर्व भी हजारिबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हादसा हुआ था. वहीं चौपारण थाना क्षेत्र के धनुवा जंगल के पास भी दुर्घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी.