हजारीबागः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जंगली हाथी का आतंक देखने को मिल रहा है .हजारीबाग के सटे हुए कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड में हाथी के दो झुंड ने दस्तक दी है.आलम यह है कि हाथियों ने धान के खेत नष्ट कर दिए है. वहीं कई घरों को हाथियों ने तोड़ दिया गया है. जिससे ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं.
हजारीबाग के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है. ऐसे में गांव के लोग भयभीत हैं. आलम यह है कि हाथी धान की फसल नष्ट कर रहे हैं तो दूसरी ओर टमाटर फूलगोभी की फसल भी खराब कर दी है.
अगर अनुमान लगाया जाए तो लाखों रुपए की फसल अब तक नष्ट हो चुकी है. हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर मुख्य सड़क पर भी आ पहुंचता है, जिसके कारण राहगीर भी उस क्षेत्र के भयभीत हैं.
2 दिन पूर्व भी एक व्यक्ति की मौत हाथी के चलते हो गई थी. 4 दिनों से हाथियों के आतंक के बाद अब तक वन विभाग के द्वारा विशेष कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी दिया है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः सिविल सर्जन डॉक्टर बीबी प्रसाद हुए कोरोना पॉजिटिव, रिम्स में भर्ती
हर वर्ष इसी समय हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में सक्रिय रहता है. ऐसे में ग्रामीण खुद भी समूह बनाकर लोगों को जागरूक करते हैं और हाथी को भगाने के लिए कई तरह का उपाय भी.
वर्तमान समय में हाथियों का झुंड जिसकी संख्या 8 बताई जा रही है वह इस क्षेत्र में देखे जा रहे हैं. 2 झुंड अलग-अलग क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दिन के समय यह जंगल में रहते हैं और जैसी शाम होती है वह गांव की ओर रुख कर जाते हैं , जिसमें 2 हाथियों का बच्चे भी शामिल हैं.