हजारीबाग: रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला ग्रामीण विकास समिति जिला प्रशासन की मदद से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर खाना बांटा जा रहा है. जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि जो भी व्यक्ति मदद करना चाहता है, वो गुरुद्वारा में दान कर सकता है. उस पैसे से खाना बनाकर गरीब लोगों की मदद की जाएगी, ताकि कोई भूखा न रहे.
हजारीबाग जिले में सबसे बड़ी चिंता उन लोगों के लिए है, जो हर रोज कमाकर अपना जीवन यापन करते हैं. जिनके पास रहने के लिए छत भी नहीं है. ऐसे लोगों के लिए अब जिला प्रशासन आगे आया है. जिन्हें विभिन्न संस्थाओं की मदद से खाना पहुंचाया जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा हजारीबाग के बस स्टैंड के पास देखने को मिला, जहां गरीब लोगों को खाने का सामान उपलब्ध कराया गया. ये वो लोग हैं जो सड़क किनारे भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते हैं. साथ ही साथ वैसे लोग भी हैं जो मजदूरी भी करते हैं. ऐसे में इन लोगों को न ही मजदूरी मिल रही है और न ही समाज के लोगों की मदद. ये लोग दो रोटी के लिए भी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
खाना मिलने के बाद इन लोगों ने कहा कि यह बेहद ही अच्छा कदम है. सरकार को हम लोगों के लिए कुछ ऐसा इंतजाम करना चाहिए, जिससे हमारा पेट भर सके. क्योंकि लॉकडाउन होने के कारण हम घरों में बंद हैं. वहीं, संस्था के लोगों ने कहा कि हमारा मकसद एक ही है कि हजारीबाग का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इसी के तहत हम लोग पूरी मेहनत के साथ लोगों की मदद के लिए सड़कों पर उतरे हैं और यह अभियान उस दिन तक चलेगा जब तक लॉकडाउन है.