हजारीबाग: जिला के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का शव रामगढ़ के पतरातू डैम से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. इस घटना के बाद से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भी जांच शुरू कर दी गई है. इस बाबत हजारीबाग एसपी, सीसीआर, डीसएपी और तीन थाना के प्रभारी ने मेडिकल कॉलेज के कमरे की गहन जांच की है.
ये भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस ने थाली बजाकर अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग
10:30 बजे कॉलेज गेट से निकली थी बाहर
हजारीबाग एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जिस रूम में वह रह रही थी, उसकी जांच की है. कई लोगों से पूछताछ किया गया है. इस बाबत बताया जा रहा है कि कॉलेज के शिक्षक और प्राचार्य से भी एसपी ने अहम जानकारी ली है. घटना पर हजारीबाग एसपी ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि छात्रा सोमवार को कॉलेज में नाश्ता भी की थी और अपने घर वालों से बात भी, लेकिन वर्तमान में कॉलेज में परीक्षा चल रहा है. सोमवार को उसने परीक्षा भी नहीं दिया. जब उसके बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि वह सुबह 10:30 बजे गेट से बाहर निकली थी.
ऐसे में जानकारी नहीं मिलने के बाद उनलोगों ने लोहसिंघना थाना में मामला भी दर्ज कराया था और मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया है. उन्होंने यह भी आश्वस्त कराया है कि कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद घटना कैसे घटी यह जांच का विषय है.