ETV Bharat / state

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव पतरातू डैम से बरामद, गोड्डा की है लड़की

मंगलवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की वाली छात्रा का शव रामगढ़ के पतरातू डैम से बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

body body of Hazaribagh Medical College student recovered from Patratu Dam of Ramgarh
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव रामगढ़ के पतरातू डैम से बरामद
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 11:07 PM IST

हजारीबाग: जिला के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का शव रामगढ़ के पतरातू डैम से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. इस घटना के बाद से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भी जांच शुरू कर दी गई है. इस बाबत हजारीबाग एसपी, सीसीआर, डीसएपी और तीन थाना के प्रभारी ने मेडिकल कॉलेज के कमरे की गहन जांच की है.

जानकारी देते एसपी
जांच में जुटी पुलिसहजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव पतरातू डैम से बरामद किया गया है. मृतका गोड्डा जिला की रहने वाली है. उसके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. वो फर्स्ट ईयर की छात्रा थी जो हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने शव को जब्त कर रामगढ़ में पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया शुरू कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, पतरातू डैम में हाथ पैर बंधा युवती का शव मिलने के बाद हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर और रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पतरातू पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस ने थाली बजाकर अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग


10:30 बजे कॉलेज गेट से निकली थी बाहर
हजारीबाग एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जिस रूम में वह रह रही थी, उसकी जांच की है. कई लोगों से पूछताछ किया गया है. इस बाबत बताया जा रहा है कि कॉलेज के शिक्षक और प्राचार्य से भी एसपी ने अहम जानकारी ली है. घटना पर हजारीबाग एसपी ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि छात्रा सोमवार को कॉलेज में नाश्ता भी की थी और अपने घर वालों से बात भी, लेकिन वर्तमान में कॉलेज में परीक्षा चल रहा है. सोमवार को उसने परीक्षा भी नहीं दिया. जब उसके बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि वह सुबह 10:30 बजे गेट से बाहर निकली थी.

ऐसे में जानकारी नहीं मिलने के बाद उनलोगों ने लोहसिंघना थाना में मामला भी दर्ज कराया था और मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया है. उन्होंने यह भी आश्वस्त कराया है कि कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद घटना कैसे घटी यह जांच का विषय है.

हजारीबाग: जिला के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का शव रामगढ़ के पतरातू डैम से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. इस घटना के बाद से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में भी जांच शुरू कर दी गई है. इस बाबत हजारीबाग एसपी, सीसीआर, डीसएपी और तीन थाना के प्रभारी ने मेडिकल कॉलेज के कमरे की गहन जांच की है.

जानकारी देते एसपी
जांच में जुटी पुलिसहजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा का शव पतरातू डैम से बरामद किया गया है. मृतका गोड्डा जिला की रहने वाली है. उसके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. वो फर्स्ट ईयर की छात्रा थी जो हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने शव को जब्त कर रामगढ़ में पोस्टमार्टम के लिए प्रक्रिया शुरू कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, पतरातू डैम में हाथ पैर बंधा युवती का शव मिलने के बाद हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर और रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पतरातू पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस ने थाली बजाकर अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग


10:30 बजे कॉलेज गेट से निकली थी बाहर
हजारीबाग एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जिस रूम में वह रह रही थी, उसकी जांच की है. कई लोगों से पूछताछ किया गया है. इस बाबत बताया जा रहा है कि कॉलेज के शिक्षक और प्राचार्य से भी एसपी ने अहम जानकारी ली है. घटना पर हजारीबाग एसपी ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि छात्रा सोमवार को कॉलेज में नाश्ता भी की थी और अपने घर वालों से बात भी, लेकिन वर्तमान में कॉलेज में परीक्षा चल रहा है. सोमवार को उसने परीक्षा भी नहीं दिया. जब उसके बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि वह सुबह 10:30 बजे गेट से बाहर निकली थी.

ऐसे में जानकारी नहीं मिलने के बाद उनलोगों ने लोहसिंघना थाना में मामला भी दर्ज कराया था और मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया है. उन्होंने यह भी आश्वस्त कराया है कि कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद घटना कैसे घटी यह जांच का विषय है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.