हजारीबागः गुरुवार को दो दिनों से गायब युवक का शव छड़वा डैम से मिला है. कंचनपुर गांव की रहने वाली महिलाओं ने डैम में तैरता शव देखा. इसके बाद आसपास के लोगों को जाकनारी दी, तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान शिव नारायण कुशवाहा के रूप में की और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में टूटी 100 वर्ष पुरानी परंपरा, पुलिस-पब्लिक में झड़प
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक शिव नारायण कुशवाहा सलगा कटकमदाग थाना क्षेत्र के रहने वाला है. उनके दो लड़के और एक लड़की है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
30 मार्च को घर से निकला था युवक
बताया जा रहा है कि शिव नारायण 30 मार्च को घर से सब्जी लेने के लिए निकले थे. इसके बाद से घर नहीं लौटा. इसको लेकर परिजनों ने कटकमदाग थाने में सनहा भी दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.