ETV Bharat / state

निजी स्कूलों के वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन लेने पर प्रशासन सख्त, परीक्षाएं ऑनलाइन लेने का निर्देश - Disaster management authority

हजारीबाग जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों के आदेश उल्लंघन करके वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन लेने को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक को चेताया है. स्कूल प्रबंधन को सभी प्रकार की परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से कराने का निर्देश दिया है. नियमों के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी.

dc-take-action-regarding-offline-examination-of-schools-in-hazaribag
निजी स्कूलों के वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन लेने पर प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:48 PM IST

हजारीबाग: जिला प्रशासन को कई निजी स्कूलों के आदेश उल्लंघन करके वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन लेने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस बात को लेकर उपायुक्त ने सभी स्कूल प्रबंधकों को सूचित किया कि अगर ऑफलाइन परीक्षा लेते हुए कोई स्कूल पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने फिर से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी. राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप कुछ परिस्थितों में स्कूल संचालन का निर्देश है. निर्देशों के अनुसार विद्यालयों में आयोजित किए जाने वाली सभी परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाने का प्रावधान है. ताकि कोविड-19 के आगामी खतरे को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, बनाई जा रही रूपरेखा

नियम उल्लघंन पर होगी कार्रवाई

इस बाबत जिला उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिला शिक्षा अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी विद्यालय अपने स्कूलों में परीक्षा के नाम पर बच्चों को ना बुलाएं और स्कूल प्रबंधन सभी प्रकार की परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से कराएं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन के प्रावधानों की अनदेखी कर अगर कोई विद्यालय ऐसा करता है तो आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी.

कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने जिले में अध्ययनरत छात्रों और अभिभावकों को नोटिस भेज कर ऑफ लाइन यानि कि विद्यालय में परीक्षा आयोजन की तिथि व समय सारणी जारी किया है.

हजारीबाग: जिला प्रशासन को कई निजी स्कूलों के आदेश उल्लंघन करके वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन लेने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इस बात को लेकर उपायुक्त ने सभी स्कूल प्रबंधकों को सूचित किया कि अगर ऑफलाइन परीक्षा लेते हुए कोई स्कूल पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने फिर से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी. राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप कुछ परिस्थितों में स्कूल संचालन का निर्देश है. निर्देशों के अनुसार विद्यालयों में आयोजित किए जाने वाली सभी परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाने का प्रावधान है. ताकि कोविड-19 के आगामी खतरे को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, बनाई जा रही रूपरेखा

नियम उल्लघंन पर होगी कार्रवाई

इस बाबत जिला उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जिला शिक्षा अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी विद्यालय अपने स्कूलों में परीक्षा के नाम पर बच्चों को ना बुलाएं और स्कूल प्रबंधन सभी प्रकार की परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से कराएं. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन के प्रावधानों की अनदेखी कर अगर कोई विद्यालय ऐसा करता है तो आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और विधिवत कार्रवाई भी की जाएगी.

कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने जिले में अध्ययनरत छात्रों और अभिभावकों को नोटिस भेज कर ऑफ लाइन यानि कि विद्यालय में परीक्षा आयोजन की तिथि व समय सारणी जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.