हजारीबागः जिले के बरकट्ठा प्रखंड में कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है. पहले दिन 49 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. वहीं पहले फेज में हैल्थ वर्कर को टीका लगया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार को प्रकृति का अनुपम वरदान है सुग्गा बांध, छिपी है अनोखी कहानी
चिकित्सा प्रभारी डॉ. रजनीकांत ने बताया कि बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है. वैक्सीन है पहले फ्रंटलाइन वर्कर को दी जा रही है. पहला टीका चलकुशा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निशान को दिया गया है. वहीं 49 लोगों को पहले दिन वैक्सीन देने का लक्ष्य था. जिसमें डॉक्टर नर्स, सहिया, सेविकाओं को टीका लगाया गया.
वैक्सीनेशन शुरू होने से लोगों में उत्साह
वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद लोगों में काफी उत्सह देखा जा रहा है. वहीं टीका लगने के बाद 30 मिनट तक अस्पताल में रखा जा रहा है. कोई तरह की समस्या हो, तो निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात है.