हजारीबागः जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. इसके बावजूद लोग गंभीर नहीं दिख रहे हैं. लोग बिना मास्क पहने सड़क पर निकल रहे हैं. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की बढ़ते खतरा को देखते हुए गुरुवार को एसपी कार्तिक एस सड़क पर उतरे और बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई की.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे 10 आईसीयू बेड, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत
एसपी कार्तिक एस ने शहर के इंद्रपुरी, झंडा चौक, पेलावल सहित कई स्थानों पर जाकर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इसके साथ ही बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई भी की. करीब एक घंटे तक एसपी सड़क पर उतरे रहें. एसपी के साथ इंद्रपुरी चौक पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह अभियान चला रहे थे. बता दें कि पिछले चार दिनों में जिले में एक दर्जन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं 800 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.
पहले चेतावनी और फिर सख्ती का आदेश
जागरूकता अभियान के दौरान एसपी ने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक किया. अभियान के दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि पहले चेतावनी दें. इसके बाद कोई नियम का अनदेखी करता है, तो सख्ती से कार्रवाई करें. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.