हजारीबाग: देश के प्रतिष्ठित संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति पर जातिसूचक शब्द कहने और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एसटीएससी थाने में आवेदन दिया है. इसमें प्राचार्य ने कुलपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के सिलसिले में कुलपति से मिलने गए थे.
ये भी पढ़ें-पुलिस कालू लामा मर्डर केस के खुलासे के करीब, लवकुश और सोनू कर सकते हैं सरेंडर
बता दें कि संत कोलंबस कॉलेज देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शामिल है. संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव के खिलाफ एसटीएससी थाने में शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि कुलपति ने उन्हें जाति सूचक शब्द कहे और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया. प्राचार्य का कहना है कि शनिवार सुबह 11:30 बजे जब मैं कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव से कॉलेज के काम को लेकर मुलाकात करने के लिए गया तो उन्होंने बेइज्जत किया और चैंबर से बाहर निकलने को कहा.
इस दौरान कुलपति ने उन्हें जाति सूचक शब्द भी कहे. कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि उस दौरान कई छात्र भी कुलपति कार्यालय के बाहर थे और उन्होंने भी मुझे अपमानित होते हुए देखा. इस घटना से मैं काफी आहत हूं. वहीं इस पूरे मामले पर एसटी एससी के थाना प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि आवेदन मिला है. इस आवेदन पर जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितता का आरोप भी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा लगाया गया था. इस मामले को लेकर जांच भी चल रही है जो अब तक पूरी नहीं हुई है. इस बात की भी जानकारी लेने के लिए संत कोलंबस कॉलेज के प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो कुलपति के पास गए थे.