हजारीबाग: जिले में जेएमएम की छात्र संगठन झारखंड छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित महतो विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल देवनारायण से मुलाकात की. मुकुल देव नारायण के आवास पर यह शिष्टाचार मुलाकात लगभग आधे घंटे से अधिक की हुई, जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अमित महतो ने छात्र हित और विश्वविद्यालय के हित से जुड़े कई मुद्दों पर कुलपति से चर्चा की.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: नहाय खाय के साथ जिउतिया महापर्व हुआ शुरू, मां कर रही हैं संतान की दीर्घायु की कामना
इस मौके पर अमित महतो ने बताया की विश्वविद्यालय कैसे तरक्की करें, इसे लेकर झारखंड छात्र मोर्चा की चिंता हमेशा से रही है. वहीं पिछले कुछ दिनों से यह भी देखा जा रहा है कि झारखंड छात्र मोर्चा के हजारीबाग इकाई की ओर से भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय में आंदोलन भी किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड छात्र मोर्चा का यह पहला उद्देश्य है कि विश्वविद्यालय हो या राज्य के अंदर कहीं भी भ्रष्टाचार हो रहा हो, तो उसे समाप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है.
बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व विनोवा भावे विश्वविद्यालय में छात्र हित के मुद्दे को लेकर जांच झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से विश्व विद्यालय में तालाबंदी की गई थी, जिसके बाद झारखंड छात्र मोर्चा के विनोबा भावे विश्वविद्यालय अध्यक्ष के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है की छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित महत्व कुलपति से मिलकर इन तमाम मुद्दे पर भी चर्चा की है.