हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का अंतर्कलह अब सबके सामने आ गया है. मंगलवार को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड के सतड़िहा में बीजेपी के ओर से वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के कई कार्यकर्ताओ ने नए संगठन का विरोध किया.
नए मंडल का विरोध
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में नए मंडल की घोषणा हुई है, नए मंडल में मौजूद नेताओं ने इस बार की विधानसभा चुनाव में खुलकर पार्टी विरोधी काम किया, तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को गालियां दी गई, बीजेपी का पोस्टर जलाया गया, उसके बाद भी पार्टी में अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं को उपेक्षित रखा गया है, जिसके कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता बैठक कर विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग: प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों ने निकाली रैली, सरकार से जल्द स्कूल खोलने की मांगी इजाजत
कार्यकर्ता लेंगे अंतिम निर्णय
जानकी प्रसाद ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं के आग्रह पर शामिल हुआ हूं, अगर पार्टी 15 दिनों के अंदर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों से जो तीन-तीन नाम रायसुमरी से गया है, उसी में से एक कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को ख्याल रखते हुए मंड़ल अध्यक्षों पर पुनर्विचार नहीं करती है, तो कार्यकर्ता जो निर्णय लेंगे, उसके साथ रहेंगे.