ETV Bharat / state

बड़कागांव पुलिस ने जेजेएमपी के 8 उग्रवादियों को भेजा जेल, ठेकेदारों को धमकाने का है आरोप

बड़कागांव से लंगातू जाने वाले रास्ते में जेजेएमपी के नाम का पोस्टर चिपकाकर ठेकेदारों को धमकाने के आरोप में बड़कागांव पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Breaking News
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:51 PM IST

बड़कागांवः बीते 20 जुलाई को बड़कागांव से लंगातू जाने वाले रास्ते चंदन टिलहा के फुटानी चौक पर जेजेएमपी के पोस्टर चिपकाकर ठेकेदारों को धमकाने के आरोप में बड़कागांव पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पोस्टर में क्षेत्र के ठेकेदारों से काम करने से पहले रीजनल कमांडर अभिजीत से मिलने का फरमान जारी था.

ये भी पढ़ें-2 लाख का इनामी PLFI उग्रवादी चढ़ा पुलिस के हत्थे, AK 47 सहित हथियारों का जखीरा हुआ बरामद

बता दें कि पोस्टर को हटाते हुए इस मामले में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बड़कागांव एवं दाढ़ी कला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी टीम गठित की और छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान पहले रोहित कुमार उर्फ रोहित तुरी की गिरफ्तारी हुई. बाद में इनकी निशानदेही पर अन्य 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को बड़कागांव (डाडी काला ओपी) थाना कांड संख्या 192/22 धारा 385/387/120B एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. अभिजीत के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जेल भेजे जाने वालों में रोहित तूरी, रवि रंजन पुंडी, दीपू गढा मरियम टोला कोर्रा थाना, सोनू कुमार ग्राम जुगरा, गांगो कुमार ग्राम जुगरा डाडीकला, गणेश पासवान बड़कागांव मुस्लिम मोहल्ला, अनुज कुमार रेंज ऑफिस के सामने बड़कागांव, सुनील कुमार ग्राम जुगरा, पप्पू राम शामिल हैं.

Barkagaon police action against JJMP militants sent to jail
बड़कागांव पुलिस ने जेजेएमपी के 8 उग्रवादियों को भेजा जेल

बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि जेजेएमपी के रीजनल कमांडर अभिजीत के आदेश अनुसार रोहित तुरी को बड़कागांव थाना क्षेत्र डाडीकला,उरीमारी में कंपनी एवं ठेकेदारों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए जिम्मा दिया गया था. इनके द्वारा उपरोक्त साथियों के माध्यम से पोस्टर चिपकाया गया तथा क्षेत्र में दहशत फैलाया गया. पोस्टर चिपकाने में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल एवं कई पोस्टर बरामद किए गए.

बड़कागांवः बीते 20 जुलाई को बड़कागांव से लंगातू जाने वाले रास्ते चंदन टिलहा के फुटानी चौक पर जेजेएमपी के पोस्टर चिपकाकर ठेकेदारों को धमकाने के आरोप में बड़कागांव पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पोस्टर में क्षेत्र के ठेकेदारों से काम करने से पहले रीजनल कमांडर अभिजीत से मिलने का फरमान जारी था.

ये भी पढ़ें-2 लाख का इनामी PLFI उग्रवादी चढ़ा पुलिस के हत्थे, AK 47 सहित हथियारों का जखीरा हुआ बरामद

बता दें कि पोस्टर को हटाते हुए इस मामले में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बड़कागांव एवं दाढ़ी कला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी टीम गठित की और छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान पहले रोहित कुमार उर्फ रोहित तुरी की गिरफ्तारी हुई. बाद में इनकी निशानदेही पर अन्य 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को बड़कागांव (डाडी काला ओपी) थाना कांड संख्या 192/22 धारा 385/387/120B एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. अभिजीत के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जेल भेजे जाने वालों में रोहित तूरी, रवि रंजन पुंडी, दीपू गढा मरियम टोला कोर्रा थाना, सोनू कुमार ग्राम जुगरा, गांगो कुमार ग्राम जुगरा डाडीकला, गणेश पासवान बड़कागांव मुस्लिम मोहल्ला, अनुज कुमार रेंज ऑफिस के सामने बड़कागांव, सुनील कुमार ग्राम जुगरा, पप्पू राम शामिल हैं.

Barkagaon police action against JJMP militants sent to jail
बड़कागांव पुलिस ने जेजेएमपी के 8 उग्रवादियों को भेजा जेल

बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि जेजेएमपी के रीजनल कमांडर अभिजीत के आदेश अनुसार रोहित तुरी को बड़कागांव थाना क्षेत्र डाडीकला,उरीमारी में कंपनी एवं ठेकेदारों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए जिम्मा दिया गया था. इनके द्वारा उपरोक्त साथियों के माध्यम से पोस्टर चिपकाया गया तथा क्षेत्र में दहशत फैलाया गया. पोस्टर चिपकाने में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल एवं कई पोस्टर बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.