हजारीबाग: जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Shekh bhikhari medical college and hospital ) में पढ़ाई शुरू हो चुकी है और सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जा चुका है. लेकिन यहां A grade नर्स की नियुक्ति नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कोरोना पर रिसर्च, 20 डॉक्टर 26 बीमारियों पर कर रहे हैं शोध
मेडिकल कॉलेज के नियमों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ए ग्रेड नर्स ही सेवा दे सकती है. लेकिन हजारीबाग में ए ग्रेड नर्स ट्रेनिंग सेंटर नहीं है. ऐसे में अब हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग इसे शुरू करने की योजना बना रहा है. हजारीबाग के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉक्टर संजय जयसवाल ने इस बाबत हजारीबाग में चल रहे नर्स ट्रेनिंग सेंटर इंचार्ज को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है. ताकि रांची स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार कर जरूरी मंजूरी ली जा सके.
... तो मरीजों को होगा फायदा
डॉक्टर संजय जयसवाल का कहना है कि अगर ए ग्रेड नर्स ट्रेनिंग सेंटर यहां शुरू हो जाए तो इसका लाभ अस्पताल को मिलेगा और मरीजों को फायदा होगा. साथ ही साथ जो नियम हैं, उसका पालन हो पाएगा. इसलिए हम लोग इसके लिए कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में A Grade नर्स की पदस्थापना की ही नियम है.
यह भी समस्या
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Hazaribag Medical College Hospital) में सुविधाओं की भारी कमी है. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हजारीबाग के अलावा चतरा, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो के मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन कभी यहां जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कार्य लंबित होने तो कभी कर्मचारियों की संख्या कम होने से डेंगू, चिकनगुनिया की जांच के लिए यूनिट बंद होने की शिकायतें आती रहती हैं.