हजारीबागः शहर में एक पेट्रोल पंप में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि जैन पेट्रोल पंप में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक बाइक सवार अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर आगे बढ़ा और उसके बाइक में आग लग गयी.
दरअसल बाइक सवार ने पेट्रोल भराकर जैसे ही गाड़ी स्टार्ट किया और एक कदम आगे बढ़ा गाड़ी के एक हिस्से में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
यह भी पढ़ेंः झारखंडः प्रतिबंध के बावजूद गुटके की बिक्री पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार ने कहा जल्द होगी कार्रवाई
जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी हरकत में आए और फायर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से मोटरसाइकिल में आग पर काबू पाया गया. अगर आग ज्यादा बढ़ जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था .
वहीं पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि पेट्रोल पंप लेने के बाद ही बाइक सवार की टंकी में आग लग गई, जिसके बाद आवाज लगाकर हम सभी को बुलाया. हमने तत्काल आग लगी बाइक को पेट्रोल पंप से दूर किया, जिसके बाद हम आग पर काबू पाया.