हजारीबाग: त्रासदी काल इंसान को बहुत कुछ सिखा जाती है. कोरोना ने भी पूरे देश को यह सीख दे दिया है कि हमें अपने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जरूरत है, ताकि अच्छी स्वास्थ्य सेवा हम अपने लोगों को दे सकें. ऐसे में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी खुद को अपडेट कर रहा है. आने वाले समय में 12 वेंटीलेटर अस्पताल में लगाए जाएंगे. इससे 12 आईसीयू बेड का एक यूनिट तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बच्चों की पढ़ाई की भरपाई के लिए सरकार गंभीर, विभाग कर रहा मंथन
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चतरा, कोडरमा और रामगढ़ जिले के मरीज आते हैं. ऐसे में एक भी वेंटिलेटर की सुविधा नहीं थी. 12 वेंटीलेटर मिल जाने के बाद मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिल पाएगी. इस बाबत एनटीपीसी लगभग 59 लाख रुपए का वेंटिलेटर अस्पताल प्रबंधन को दिया है. इसे लेकर मेडिकल वार्ड के पहले तल्ले में 12 बेड भी तैयार किया जा रहा है. सारे मशीन भी आ चुके हैं और वहां ऑक्सीजन पाइप लगाने की व्यवस्था की जा रही है. इस बाबत दो डॉक्टर्स को यह जिम्मेवारी दी गई है कि वह अपनी देखरेख में वेंटीलेटर लगवाएं. डॉक्टरों का कहना है कि यह सुविधा मिल जाने के बाद हजारीबाग के मरीज को बाहर भेजने की जरूरत नहीं होगी और हम अच्छे स्वास्थ्य सुविधा दे पाएंगे.