गुमलाः जिला में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत (young man died) हो गयी जबकि दूसरा जख्मी हुआ है. जिला के रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के कोनकेल-कोंडरा मार्ग पर रामड़ेगा मोड़ के पास दुर्घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें- चतरा में कोयला लदे वाहन और बाइक में भीषण टक्कर, तीन की मौत
गुमला में सड़क दुर्घटना (road accident in Gumla) में युवक कल्याण डुंगडुंग (18 वर्ष) ग्राम दर्रीगढ़ा (कोंडरा) पिता तेलेस्फोर डुंगडुंग की मौत मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इसी गांव का ज्योति प्रकाश डुंगडुंग (पिता राजेश डुंगडुंग) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया है.
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि कल्याण और ज्योति प्रकाश मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर से मोकरा गांव फुटबॉल मैच देखने जा रहे थे. इस क्रम में तेज गति में उनकी बाइक बेकाबू होकर सड़क के किनारे सूखे पेड़ को टक्कर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक पेड़ से टकराते हुए जमीन पर गिरे. जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. इस हादसे में उनकी बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. गांव के लोगों की हादसे की सूचना सुरसांग थाना को दी. जानकारी मिलते ही बजरंग दल कोंडरा के कार्यकर्ता और सुरसांग थाना प्रभारी संदीप राज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह पहुंचाया. इसके साथ ही पुलिस ने युवक कल्याण के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.