गुमला: सदर प्रखंड क्षेत्र के आंजन पंचायत स्थित कुल्ही गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर अपने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार पर आरोप लगाया है कि वह पिछले चार महीनों से कार्डधारकों के बीच अनाज का वितरण नहीं कर रहा है. इसके साथ ही गलत तरीके से गोल्डन कार्ड बनवाने के नाम पर उनसे बायोमैट्रिक और बैंक आधार नंबर लेकर कई ग्रामीणों के बैंक खातों से पैसे की निकासी फर्जी तरीके से कर ली है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: 3 साल की बच्ची के इलाज के लिए भटक रहे परिजन, CM के आदेश के 15 घंटे बाद भी नहीं मिला मदद
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने दो महीने पूर्व भी अधिकारियों से की थी मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद दोबारा अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष जाकर गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को रखकर निदान करने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि पीडीएस दुकानदार की दुकान का लाइसेंस रद्द कर नए दुकानदार को दिया जाए.
वहीं, इस मामले पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कुल्ही गांव के कार्डधारियों ने अपने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पहले भी शिकायत की गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है. उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से पैसों की निकासी की गई है. इसकी भी जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.