गुमला: जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के नगड़ी ढलान के नजदीक से पुलिस ने इंटर प्रथम वर्ष के दो छात्र अरविंद मुंडा (18 वर्ष) और विक्की सिंह (18 वर्ष) के शव को धान के खेत से बरामद किया. शव के साथ मोटरसाइकिल भी मिली है.
यह भी पढ़ें: Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम
इस संबंध में घाघरा थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि धान काटने आए ग्रामीणों द्वारा खेत में पड़े शव को देख पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों युवकों के शव और मोटरसाइकिल नंबर जे एच02 ई 6798 को लेकर थाना आयी. उन्होंने बताया कि एक युवक की पहचान अरविंद मुंडा उम्र 18 वर्ष ग्राम अजियातु और दूसरे युवक की पहचान विक्की सिंह उम्र 18 वर्ष ग्राम चेगरी के रुप में गयी है.
दोनों युवक मोटरसाइकिल से अजितातु लौट रहे थे. इसी बीच पेड़ से टकरा जाने से हादसा हुआ. इस घटना के कारण दोनों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घाघरा थाना पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. बताया जाता है कि घाघरा सर्कस देखने के लिए दोस्तों के संग आए थे. जिसके बाद लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.