गुमलाः जिला में पुलिस उग्रवाद और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए खुद एसपी डॉक्टर एतेशाम वकारीब के नेतृत्व में गुमला थाना के सुदुरवर्ती क्षेत्र कोटाम का दौरा किया. कोटाम बाजारटांड़ में 6 गांव के ग्रामीणों के साथ पुलिस पब्लिक बैठक की. बैठक में उग्रवाद एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में रणनीति तैयार की. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपराध और उग्रवाद को क्षेत्र से जड़ से समाप्त करने के लिए ग्रामीण आगे आएं, पुलिस ग्रामीणों की हरसंभव मदद करेगी.
इसे भी पढ़ें- Video: गुमला में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सोशल पुलिसिंग
गुमला में सोशल पुलिसिंग के तहत एसपी ने कोटाम में ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वो नशा छोड़ें क्योंकि नशा से परिवार और समाज का नुकसान होता है. एसपी डॉक्टर वकारीब ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में आगे आने को कहा. एसपी ने युवाओं के बीच फुटबॉल किट का भी वितरण किया. उन्होंने कहा कि रोजगार की दिशा में पुलिस युवाओं को कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करेगी ताकि यह क्षेत्र विकसित हो.
एसपी ने क्षेत्र के हार्डकोर नक्सली अजीम अंसारी को आत्मसमर्पण करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. हार्डकोर नक्सली अजीम अंसारी भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर है जिसपर झारखंड सरकार की ओर से 2 लाख का इनाम रखा गया है. गुमला एसपी ने कहा कि आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर करने पर पुलिस उनकी हरसंभव सहायता करेगी. एसपी नक्सली अजीम अंसारी के घर भी गए, जहां उनके बच्चों को मिठाई के लिए 500 रुपये भी दिए. उन्होंने परिजनों से कहा कि अजीम अंसारी को सरेंडर कराकर सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें. गुमला पुलिस कप्तान को अपने क्षेत्र में पाकर ग्रामीण युवा काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान खुद आकर उग्रवाद और अपराध नियंत्रण के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांग रहे हैं और हम लोग पुलिस को अवश्य सहयोग करेंगे.
इसके बाद एसपी ने कोटाम पुलिस पिकेट का भी निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधित कई निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ चाय की चुस्की भी ली. कोटाम के लोग पुलिस कप्तान को देखकर कहा कि पुलिस हमारी मित्र और सहयोगी है, हम लोग पुलिस को सहयोग करेंगे जिससे क्षेत्र में अमन चैन स्थापित हो सके. इस अवसर पर गुमला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई विमल कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे.