गुमला: गुरुवार देर रात गुमला थाना इलाके में एक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. दुष्कर्म से पहले लड़की की बुरी तरह से पिटाई भी की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया वहां खून के धब्बे भी पाए गए हैं. कहा जा रहा है कि लड़की मानसिक रूप से कमजोर है.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मोटी रकम लेकर बेच दिया, जानिए पूरा मामला
पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि वे लोग किसी शादी समारोह में गए हुए थे और और उनकी बेटी घर में अकेली थी. इसी दौरान कुछ लड़कों ने रात करीब 11 बजे घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खोलने पर वे काफी देर तक दरवाजा पीटते रहे. क्योंकि रात काफी ज्यादा हो गई थी इसलिए आसपास के लोगों ने भी दरवाजा नहीं खोला. पीड़ित के पिता के अनुसार संभवत उसकी बेटी ने देर रात दरवाजा खोला होगा जिसके बाद उसे मारपीट कर पास ही तालाब के पास ले जाया गया और वहां वारदात को अंजाम दिया गया.
वारदात के बाद पीड़ित लड़की को शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़की के चेहरे पर कई बार वार किया गया गया है जिसमें उसे गंभीर चोट आई है. फिलहाल इस मामले में गुमला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.