गुमला: जिला में आगामी 15 अगस्त से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिला मुख्यालय स्थित चंडाली में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जा रहा है. झारखंड सरकार द्वारा निर्मित इस कॉलेज में पढ़ाई शुरू होने के बाद गुमला के गरीब छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा.
लंबे समय के बाद पढ़ाई शुरू
गुमला-लोहरदगा मुख्यमार्ग पर चंडाली में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण झारखंड सरकार ने कराया था लेकिन यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी थी. लंबे समय के बाद कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर शुरू किया जा रहा है. इस कॉलेज में ऑटोमोबाइल्स डिप्लोमा इंजीनियरिंग, माइनिंग डिप्लोमा इंजीनियरिंग के साथ-साथ अन्य तकनीकी शिक्षा छात्रों को दी जाएगी.
कुछ सीटें अभी भी खाली
पीपीपी मोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज का संचालन करने के लिए गुमला ए़डूकेशनल फाउंडेशन को दिया गया है. फाउंडेशन के निदेशक ने बताया कि आगामी 15 अगस्त से नया सत्र शुरू होगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. कुछ सीट माइनिंग और ऑटोमोबाइल डिप्लोमा इंजीनियरिंग में रिक्त हैं. जिसमें छात्र अपना नामांकन करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज का एक और महत्वपूर्ण एजेंडा है कि न कि सिर्फ हम टेक्निकल एडूकेशन दें बल्कि गुमला और इसके अगल बगल में जो भी गांव है वहां जाकर बच्चों के बीच उनके अंदर की क्षमता को बताया जाए.