ETV Bharat / state

गुमला: भाई-बहन हत्याकांड के आरोपियों के गिरेबां तक जल्द पहुंचेंगे पुलिस के हाथ, मदद करने वाले 3 लोगों को किया गिरफ्तार - गुमला में पुलिस

पुलिस ने 26 अक्टूबर की सुबह दोनों भाई-बहन का शव घाघरा थाना क्षेत्र के चुन्दरी नवाटोली गांव के पास से बरामद किया था. भाई बहन की हत्या के बाद परिवार वालों ने घाघरा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. थाने में मामला दर्ज होने के बाद इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस की एक टीम गठित की.

Police will soon catch the accused of brother-sister murder in gumla
भाई-बहन हत्याकांड
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 9:16 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर की रात में एक भाई बहन की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने अपराधियों को अपने यहां शरण देने के जुर्म में 3 शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवक नाबालिक है. गिरफ्तार किए गए युवकों में अनीश भगत पुसो थाना क्षेत्र, ज्ञानदीप उरांव घाघरा प्रखंड मुख्यालय, नाबालिक घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंडप रोड का निवासी है.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने 26 अक्टूबर की सुबह दोनों भाई-बहन का शव घाघरा थाना क्षेत्र के चुन्दरी नवाटोली गांव के पास से बरामद किया था. भाई बहन की हत्या के बाद परिवार वालों ने घाघरा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. थाने में मामला दर्ज होने के बाद इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस की एक टीम गठित की. भाई बहन की नृशंस हत्या होने से घाघरा प्रखंड क्षेत्र के लोग मर्माहत थे. यह हत्याकांड इतना भयावह था कि इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हुई. खुद सूबे के डीजीपी ने इस हत्याकांड की जांच के लिए घटनास्थल का दौरा किया था.ये भी पढ़ें- छठ महापर्व को लेकर मेयर ने तालाबों और जलाशयों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर जताई संतुष्टि

गिरफ्तार किए गए लोगों को लेकर एसपी ने कहा की भाई बहन हत्याकांड के अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर भागते हुए कई जगह पर शरण ली जिसकी सूचना पुलिस को मिली. इस सूचना पर गठित टीम ने छापेमारी कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया. उन्होंने भाई बहन हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को शरण दिया था, जबकि उन्हें यह मालूम था कि जिन्हें वो शरण दे रहे हैं वो हत्याकांड के अभियुक्त हैं. एसपी ने कहा कि जिले में घटित किसी भी घटना से जुड़े अपराधियों को अगर कोई शरण देता है तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर की रात में एक भाई बहन की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने अपराधियों को अपने यहां शरण देने के जुर्म में 3 शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवक नाबालिक है. गिरफ्तार किए गए युवकों में अनीश भगत पुसो थाना क्षेत्र, ज्ञानदीप उरांव घाघरा प्रखंड मुख्यालय, नाबालिक घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंडप रोड का निवासी है.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने 26 अक्टूबर की सुबह दोनों भाई-बहन का शव घाघरा थाना क्षेत्र के चुन्दरी नवाटोली गांव के पास से बरामद किया था. भाई बहन की हत्या के बाद परिवार वालों ने घाघरा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. थाने में मामला दर्ज होने के बाद इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस की एक टीम गठित की. भाई बहन की नृशंस हत्या होने से घाघरा प्रखंड क्षेत्र के लोग मर्माहत थे. यह हत्याकांड इतना भयावह था कि इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हुई. खुद सूबे के डीजीपी ने इस हत्याकांड की जांच के लिए घटनास्थल का दौरा किया था.ये भी पढ़ें- छठ महापर्व को लेकर मेयर ने तालाबों और जलाशयों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर जताई संतुष्टि

गिरफ्तार किए गए लोगों को लेकर एसपी ने कहा की भाई बहन हत्याकांड के अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर भागते हुए कई जगह पर शरण ली जिसकी सूचना पुलिस को मिली. इस सूचना पर गठित टीम ने छापेमारी कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया. उन्होंने भाई बहन हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को शरण दिया था, जबकि उन्हें यह मालूम था कि जिन्हें वो शरण दे रहे हैं वो हत्याकांड के अभियुक्त हैं. एसपी ने कहा कि जिले में घटित किसी भी घटना से जुड़े अपराधियों को अगर कोई शरण देता है तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 5, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.