गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर की रात में एक भाई बहन की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने अपराधियों को अपने यहां शरण देने के जुर्म में 3 शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवक नाबालिक है. गिरफ्तार किए गए युवकों में अनीश भगत पुसो थाना क्षेत्र, ज्ञानदीप उरांव घाघरा प्रखंड मुख्यालय, नाबालिक घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंडप रोड का निवासी है.
गिरफ्तार किए गए लोगों को लेकर एसपी ने कहा की भाई बहन हत्याकांड के अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर भागते हुए कई जगह पर शरण ली जिसकी सूचना पुलिस को मिली. इस सूचना पर गठित टीम ने छापेमारी कर 3 युवकों को गिरफ्तार किया. उन्होंने भाई बहन हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को शरण दिया था, जबकि उन्हें यह मालूम था कि जिन्हें वो शरण दे रहे हैं वो हत्याकांड के अभियुक्त हैं. एसपी ने कहा कि जिले में घटित किसी भी घटना से जुड़े अपराधियों को अगर कोई शरण देता है तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.