ETV Bharat / state

गुमलाः सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार, - गुमला पुलिस

गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सब्जी विक्रेताओं से एक युवक अवैध वसूली कर रहे था. जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें सब्जी विक्रेताओं और फल वालों से युवक टैक्स के रूप में पैसे लेता था.

अवैध वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:31 PM IST

गुमला: शहर में लॉकडाउन के मद्देनजर परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सब्जी और फल बिक्रेता दिन के 12:00 बजे तक ही सब्जी बेच सकते हैं. इस दौरान स्टेडियम में जरूरतमंद आकर सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए अपने जरूरत के सामान खरीद रहे हैं, लेकिन आज स्टेडियम में उस समय लोग आश्चर्य में पड़ गए जब पुलिस एक युवक को पकड़कर थाने ले गई.

दरअसल युवक स्टेडियम में फल और सब्जी विक्रेताओं से सरकारी टैक्स के नाम पर वसूली कर रहा था. कुछ सब्जी विक्रेताओं और फल वालों ने उस युवक को टैक्स के रूप में पैसे भी दिए. मगर जब ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए सब्जी विक्रेताओं के पास जब वह युवक पैसे लेने के लिए पहुंचा, तो सब्जी विक्रेताओं ने इसका विरोध किया.

दुकानदारों ने कहा कि किस चीज का टैक्स मांगने आए हो. उस युवक ने दबंगई करते हुए कहा कि उसे इसके लिए अनुमति मिली है. इस पर कुछ सब्जी विक्रेता उस युवक को लेकर स्टेडियम के मुख्य द्वार पर खड़े पुलिस अधिकारियों के पास लेकर गए और पूरा मामला बताया.

इस पर पुलिस वालों ने उस युवक से पूछा तो उसने कहा कि उसे इसके लिए अनुमति मिली है. इसी बीच कुछ स्थानीय पत्रकारों ने इसकी सूचना अनुमंडल अधिकारी को दी जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी द्वारा पुलिस को उस युवक को थाने ले जाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया विधानसभा क्षेत्र का जायजा, कहा-भूख से किसी को मरने नहीं दिया जायेगा

बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने पीसीआर वैन बुलायी और उस युवक को थाने भेज दिया. दरअसल लॉकडाउन के दौरान गुमला जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए विशेष चौकसी बरत रही है.

वहीं, प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बिकने वाली सब्जी और फलों की दुकानों में लगने वाले भीड़ को देखते हुए जिला मुख्यालय के दो स्थानों परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम 2 और सरकारी बस स्टैंड दूंदुरिया में सब्जी विक्रेताओं और फल विक्रेताओं को दुकान लगाने का निर्देश दिया है.

गुमला: शहर में लॉकडाउन के मद्देनजर परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सब्जी और फल बिक्रेता दिन के 12:00 बजे तक ही सब्जी बेच सकते हैं. इस दौरान स्टेडियम में जरूरतमंद आकर सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए अपने जरूरत के सामान खरीद रहे हैं, लेकिन आज स्टेडियम में उस समय लोग आश्चर्य में पड़ गए जब पुलिस एक युवक को पकड़कर थाने ले गई.

दरअसल युवक स्टेडियम में फल और सब्जी विक्रेताओं से सरकारी टैक्स के नाम पर वसूली कर रहा था. कुछ सब्जी विक्रेताओं और फल वालों ने उस युवक को टैक्स के रूप में पैसे भी दिए. मगर जब ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए सब्जी विक्रेताओं के पास जब वह युवक पैसे लेने के लिए पहुंचा, तो सब्जी विक्रेताओं ने इसका विरोध किया.

दुकानदारों ने कहा कि किस चीज का टैक्स मांगने आए हो. उस युवक ने दबंगई करते हुए कहा कि उसे इसके लिए अनुमति मिली है. इस पर कुछ सब्जी विक्रेता उस युवक को लेकर स्टेडियम के मुख्य द्वार पर खड़े पुलिस अधिकारियों के पास लेकर गए और पूरा मामला बताया.

इस पर पुलिस वालों ने उस युवक से पूछा तो उसने कहा कि उसे इसके लिए अनुमति मिली है. इसी बीच कुछ स्थानीय पत्रकारों ने इसकी सूचना अनुमंडल अधिकारी को दी जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी द्वारा पुलिस को उस युवक को थाने ले जाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- मंत्री जगरनाथ महतो ने लिया विधानसभा क्षेत्र का जायजा, कहा-भूख से किसी को मरने नहीं दिया जायेगा

बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने पीसीआर वैन बुलायी और उस युवक को थाने भेज दिया. दरअसल लॉकडाउन के दौरान गुमला जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए विशेष चौकसी बरत रही है.

वहीं, प्रशासन ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बिकने वाली सब्जी और फलों की दुकानों में लगने वाले भीड़ को देखते हुए जिला मुख्यालय के दो स्थानों परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम 2 और सरकारी बस स्टैंड दूंदुरिया में सब्जी विक्रेताओं और फल विक्रेताओं को दुकान लगाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.