ETV Bharat / state

झालसा (JHALSA) के चीफ जस्टिस ने ज्ञानाश्रय बाल गृह का किया दौरा, अनाथ बच्चों की मदद - गुमला में चीफ जस्टिस ने बाल गृह का किया दौरा

झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (JHALSA) की ओर से चीफ जस्टिस (chief Justice) ने बाल गृह का दौरा किया. चारों अनाथ बच्चों के बीच दस-दस हजार का चेक दिया है. कल्याण विभाग की ओर से भी छह-छह हजार का चेक दिया गया, उन्हें मिठाई और नए वस्त्र भी दिए गए हैं.

chief justice helping orphans child in gumla
अनाथ बच्चों की मदद की
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 11:38 AM IST

गुमला: जिला के घाघरा प्रखंड के चुंदरी गांव में माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए चार बच्चों को जीने का सहारा मिल गया. बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस और न्यायिक पदाधिकारी घाघरा पहुंचे और हापामुनी विद्यालय परिसर में अनाथ बच्चों और उसके वृद्ध दादा से मुलाकात की. जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चीफ जस्टिस ने चारों अनाथ बच्चों के बीच दस-दस हजार का चेक दिया. कल्याण विभाग की ओर से भी छह-छह हजार का चेक दिया गया. इसके साथ ही उन्हें मिठाई और नए वस्त्र भी दिए गए.

ये भी पढ़ें- गुमला के इस गांव में कोरोना रोकने के लिए बनाई 'सुरक्षा दीवार', जानें कैसे नहीं हुआ कोई संक्रमित

कोविड से माता-पिता की मौत

पिछले दिनों चुंदरी पंचायत में कोविड (covid) के लक्षण के बाद पहले पति और चार दिन बाद पत्नी की मौत हो गई थी. उसके बाद उसके चार बच्चे अनाथ हो गए. बच्चों के दादा हैं जो काफी वृद्ध है. बच्चों का लालन पालन उनके वश में नहीं है. चीफ जस्टिस ने कहा कि बच्चों के अनाथ होने की सूचना अखबारों से मिली. अनाथ बच्चों को शिक्षा पुर्नवास और संरक्षण देना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा सभी अनाथ बच्चों के पठन-पाठन की जिम्मेवारी समाज कल्याण विभाग को दी गई. जबकि अनाथ बच्चों के वृद्ध दादा को पेंशन और आवास दिए जाने का प्रखंड प्रशासन को निर्देश दिया गया.


मिठाई और वस्त्र का वितरण
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अपरेश कुमार सिंह और सचिव मो. साकिब गुमला के जवाहर नगर स्थित ज्ञानाश्रय बाल गृह का दौरा किया और ज्ञानाश्रय में रहने वाले 15 अनाथ बच्चियों के बीच मिठाई और वस्त्र का वितरण किया. चीफ जस्टिस ने बच्चियों से हालचाल लिया और अच्छी तरह से पढ़ाई करने की शुभकामना दी.

चीफ जस्टिस के साथ उनकी पत्नी वंदना सिंह, हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के सचिव संतोष कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजय कुमार चंद्रयावी, सचिव आनंद सिंह, स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभु सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार अंबष्ट, अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, थान प्रभारी मनोज कुमार उपस्थित रहे. ज्ञानाश्रय बाल गृह के वार्डेन गार्गी मिश्रा ने अधिकारियों का स्वागत किया.

गुमला: जिला के घाघरा प्रखंड के चुंदरी गांव में माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए चार बच्चों को जीने का सहारा मिल गया. बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस और न्यायिक पदाधिकारी घाघरा पहुंचे और हापामुनी विद्यालय परिसर में अनाथ बच्चों और उसके वृद्ध दादा से मुलाकात की. जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चीफ जस्टिस ने चारों अनाथ बच्चों के बीच दस-दस हजार का चेक दिया. कल्याण विभाग की ओर से भी छह-छह हजार का चेक दिया गया. इसके साथ ही उन्हें मिठाई और नए वस्त्र भी दिए गए.

ये भी पढ़ें- गुमला के इस गांव में कोरोना रोकने के लिए बनाई 'सुरक्षा दीवार', जानें कैसे नहीं हुआ कोई संक्रमित

कोविड से माता-पिता की मौत

पिछले दिनों चुंदरी पंचायत में कोविड (covid) के लक्षण के बाद पहले पति और चार दिन बाद पत्नी की मौत हो गई थी. उसके बाद उसके चार बच्चे अनाथ हो गए. बच्चों के दादा हैं जो काफी वृद्ध है. बच्चों का लालन पालन उनके वश में नहीं है. चीफ जस्टिस ने कहा कि बच्चों के अनाथ होने की सूचना अखबारों से मिली. अनाथ बच्चों को शिक्षा पुर्नवास और संरक्षण देना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा सभी अनाथ बच्चों के पठन-पाठन की जिम्मेवारी समाज कल्याण विभाग को दी गई. जबकि अनाथ बच्चों के वृद्ध दादा को पेंशन और आवास दिए जाने का प्रखंड प्रशासन को निर्देश दिया गया.


मिठाई और वस्त्र का वितरण
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अपरेश कुमार सिंह और सचिव मो. साकिब गुमला के जवाहर नगर स्थित ज्ञानाश्रय बाल गृह का दौरा किया और ज्ञानाश्रय में रहने वाले 15 अनाथ बच्चियों के बीच मिठाई और वस्त्र का वितरण किया. चीफ जस्टिस ने बच्चियों से हालचाल लिया और अच्छी तरह से पढ़ाई करने की शुभकामना दी.

चीफ जस्टिस के साथ उनकी पत्नी वंदना सिंह, हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के सचिव संतोष कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजय कुमार चंद्रयावी, सचिव आनंद सिंह, स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभु सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार अंबष्ट, अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, थान प्रभारी मनोज कुमार उपस्थित रहे. ज्ञानाश्रय बाल गृह के वार्डेन गार्गी मिश्रा ने अधिकारियों का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.