गुमला: लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के चौथे चरण में और झारखंड में हो रहे पहले चरण के लिए नाम वापसी का शुक्रवार को अंतिम दिन था, जिसमें एक निर्दलीय उम्मीदवार सूरज कुमार खलखो ने अपना नाम वापस ले लिया. सूरज कुमार खलखो के नाम वापस लेने से लोहरदगा लोकसभा के चुनावी मैदान में अब कुल 14 प्रत्याशी रह गए हैं.
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को जो चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं वह इस प्रकार हैं :-
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश उरांव को पुष्प और तृण, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्रवण कुमार पन्ना को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुदर्शन भगत को कमल, झारखंड पार्टी के उम्मीदवार देव कुमार धान को फल भरा टोकरी आवंटित किया गया है.
वहीं, जिन आठ निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं उनमें :- अजीत कुमार भगत को फुटबॉल, अंबर सौरभ कुणाल को गुब्बारा, आनंदपाल तिर्की को गन्ना किसान, आलोन बाखला को कंप्यूटर, इकुश धान को फुटबॉल खिलाड़ी, कलिंदर उरांव को कटहल, रघुनाथ महली को ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, संजय उरांव को एयर कंडीशनर और सनिया उरांव को हेलीकॉप्टर छाप आवंटित किए गए हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने विकास भवन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि किन-किन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है. उन्होंने बताया कि वैसे 5 बूथ हैं जिसमें 1200 से 1500 मतदाता मतदान करेंगे. लोहरदगा लोकसभा में पड़नेवाले पांच विधानसभा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला को बज्र गृह बनाया गया है, जहां से गुमला, सिसई और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये ईवीएम मशीन मतदान कर्मियों को दी जायेगी.
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के लिए रांची जिला से मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीनें दी जाएगी, चुनाव के बाद सभी ईवीएम को गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जमा किया जाएगा जहां मतगणना होगी.