गुमलाः भरनो थाना क्षेत्र के महूगांव पारस नदी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ 6 मई को चार-पांच अज्ञात अपराधियों ने मारपीट की और 14 मोबाइल लूट कर फरार हो गये. इसके साथ ही मुंशी से लगातार रंगदारी मांग की जा रही थी. इसको लेकर मुस्तफा अंसारी ने भरनो थाने में सात मई को प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने लूटकांड में शामिल चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंःनारायण हत्याकांड का खुलासाः तीन आरोपी गिरफ्तार, दो साल पहले हुए झगड़े का लिया बदला
गिरफ्तार अपराधियों में कुलाबीरा धौठा टोली के रहने वाले छवि लोहरा, खेदुवा टोली के रहने वाले गंगू उरांव, कोयंजरा के रहने वाले सागर महतो और कमलपुर कुंबटोली के रहने वाले संदीप उरांव शामिल हैं. इस अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी राइफल, एक दो नाली देसी पिस्टल और लूटा हुआ 9 मोबाइल के साथ साथ 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसडीपीओ मनीषा लाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. इस टीम ने 20 मई को चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में जूर्म स्वीकर कर लिया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.