गुमला: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास गुमला पहुंचे. इस दौरान झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. यहां उन्होंने कहा कि ब्यूरो ऑफिस से लेकर सीएमओ ऑफिस तक भ्रष्टाचार चरम पर है. विधवा पेंशन या पीएम आवास का लाभ लाभुकों को बिना पैसा दिए नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम बख्तर साय मुंडन सिंह स्मृति भवन में आयोजित की गई थी. जिसमें लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के बूथ से लेकर जिला व राज्य स्तर तक के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: रघुवर वार: जब जब हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब तब झारखंड हुआ शर्मसार
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी व भाजपा की पुनः वापसी के साथ जीत किस तरह से हासिल हो इसको लेकर मंथन किया गया. साथ ही केंद्र सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान रघुवर दास को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में लोकसभा सांसद समीर उरांव और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि आज की जो जनसभा है यह महाजनसंपर्क अभियान के कारण हुई है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नौ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने को लेकर 21 जून तक इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा भाजपा के मोदी सरकर के नौ वर्ष के शासन में बदलाव का स्वर्ण काल है. जहां आजादी के 70 वर्ष के बाद मोदी के काल में 27 पिछड़े समाज के केंद्रीय मंत्री, जिसमें 5 कैबिनेट मंत्री व 12 अनुसूचित मंत्री के अलावा एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बना कर सामाजिक समरसता स्थापित की गई है. वहीं झारखंड के सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में पिछड़े समाज का हक अधिकार छीना जा रहा है. हेमंत व कांग्रेस सरकार ने 7 जिलों में जिला का रोस्टर आरक्षण शून्य कर दिया है. वहीं कहा की इस राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है.