गुमला: जिले के सदर थाना क्षेत्र में 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. छात्रा के परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या नहीं उसकी हत्या की गई है. इसे लेकर परिजनों ने गुमला थाना में लिखित आवेदन दिया है.
लड़की का नाम नीली बेक था. बताया जा रहा है कि उसका प्रेम प्रसंग बिरेन्द्र यादव नामक पुलिस के एक जवान के साथ पिछले 6 महीने से चल रहा था. लड़की के कई बार उसे पुलिस जवान बिरेंद्र यादव से मिलने से मना भी किया था. मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी का जन्मदिन 30 अगस्त को था. गुमला के करमटोली में किराए के मकान में ही उसकी बेटी और उसके साथियों ने जन्मदिन मनाया था, उस समय पुलिस जवान बिरेन्द्र यादव भी वहां मौजूद था.
बता दें कि नीली रायडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसके परिजन रायडीह थाना के बगल में ही एक होटल चलाते हैं. होटल में दिनभर ग्राहकों की भीड़ होने के कारण शोरगुल होता रहता था. जिसके कारण उसको पढ़ने में परेशानी होती थी. इसी को लेकर उसने अपनी मां से गुमला में ही किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने की बात कही थी. एक सप्ताह पहले से ही उसने गुमला में रहना शुरू किया था, लेकिन 2 दिन पहले पुलिस के जवान ने उस मकान को खाली कराकर करमटोली में किराये का नया मकान दिलाया था.
30 अगस्त को नीली बेक का जन्मदिन था जिसको लेकर रात में उसकी सहेलियों और पुलिस के जवान के साथ आये एक-दो लड़कों ने पार्टी मनाई. इसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए. शनिवार की सुबह जब सभी सहेलियों ने ट्यूशन जाने के लिए नीली को आवाज लगाई तो उसके कमरे से कोई आवाज नहीं आयी. काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसकी सहेलियों ने पुलिस के जवान बिरेंद्र यादव को फोन कर बताया कि उसकी सहेली दरवाजा नहीं खोल रही है. जिसके बाद पुलिस का जवान वहां पहुंचा और दरवाजा तोड़कर देखा तो नीली बेक की मौत हो चुकी थी.
ये भी देखें- मॉब लिंचिंग की वारदात टली, बच्चा चोरी की अफवाह में पिट रहे दिव्यांग को पुलिस ने बचाया
परिजनों ने पुलिस के जवान बिरेंद्र यादव पर जताया हत्या का शक
इस मामले में मृतका नीली बेक की मां ने गुमला थाने में एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग पुलिस के जवान बिरेंद्र यादव के साथ पिछले 6 महीने से चल रहा था. 2 दिन पहले ही उसकी बेटी को गुमला के करमटोली में बिरेंद्र यादव ने नए किराए का मकान दिलाया था. जहां 30 अगस्त की रात में उसकी बेटी और उसकी सहेलियों के साथ में बिरेंद्र और उनके एक दो दोस्तों ने उनकी बेटी का जन्मदिन मनाया था.
मृतका की मां ने कहा है कि उन्हें शक है कि शादी के दबाव को लेकर बिरेंद्र यादव से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई होगी. जिसको लेकर उसकी बेटी मानसिक तनाव में आ गई होगी. मृतका की मां ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे बिरेंद्र यादव ने हमें यह सूचना दी कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उन्हें शक है कि उसकी बेटी की हत्या हुई है.
ये भी देखें- गणेश जी के मूर्तियों को दी जा रही अंतिम रूप, इस बार खौफ में हैं कारीगर
वहीं इस मामले में पुलिस के अधिकारियों को कहना है कि मृतका की मां ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसकी बेटी का पुलिस के एक जवान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आज सुबह उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल टीम गठन कर पोस्टमार्टम करा दिया है और मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले पर जो भी दोषी होंगे पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.