ETV Bharat / state

गुमला: सदर अस्पताल के चिकित्सक और नर्स मिले कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:45 PM IST

गुमला के सदर अस्पताल में एक चिकित्सक और एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी अस्पताल के अन्य कर्मियों को मिली. तो अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने खुद की कोरोना जांच कराने की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से मिलकर बातें रखी.

DC
उपायुक्त

गुमला: सदर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक और एक नर्स का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार रविवार 7 जून की देर रात जिले में चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसमें गुमला सदर अस्पताल के एक डॉक्टर और एक नर्स शामिल हैं. सोमवार को जब इस बात की जानकारी अस्पताल के अन्य कर्मियों को मिली. तो अस्पताल में सनसनी फैल गई. अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने खुद की कोरोना जांच कराने की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से मिलकर बातें रखी. जिसके बाद सिविल सर्जन की अगुवाई में सभी अस्पताल कर्मी जिले के उपायुक्त से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराया.

देखें पूरी खबर

दो लोगों की रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव

रविवार 7 जून को जो दो अन्य लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. उसमें डुमरी प्रखंड क्षेत्र के करनी पंचायत क्षेत्र का एक प्रवासी श्रमिक है. यह प्रवासी श्रमिक गुड़गांव हरियाणा से 28 मई को गुमला आया था. चिकित्सीय जांच और अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद उक्त श्रमिक को डुमरी प्रखंड के नावाडीह पंचायत में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 29 मई को भेजा गया था. श्रमिक का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद उसके समुचित इलाज के लिए सोमवार को गुमला सदर अस्पताल बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में पहली बार एक साथ चलेंगे 4 कंपनियों के मालवाहक जहाज, IWAI ने दी अनुमति

वहीं, अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरडा पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव की एक 19 वर्षीय युवती की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह युवती भी गुड़गांव से 28 मई को ही गुमला आई थी. जिसका अभी चिकित्सीय जांच और अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद युवती को 29 मई से जारी प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद युवती को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे वेबिनार, कोविड-19 और लॉकडाउन के प्रभाव पर होगी चर्चा

प्रवासी श्रमिक की बेटी भी थी कोरोना पॉजिटिव

सूचना और जनसंपर्क विभाग गुमला के अनुसार 7 जून तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. इसमें शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 03 है. जिसमें एक पुलिसकर्मी, एक डॉक्टर और एक नर्स शामिल है. इसके साथ ही एक 7 साल की बच्ची भी शामिल है. जो प्रवासी श्रमिक की बेटी है.

क्या है उपायुक्त का कहना

उपायुक्त ने कहा कि इस बात की सूचना मिल रही है कि एक चिकित्सक और एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी पुष्टि के लिए संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. जिनके संपर्क में आने के कारण ऐसा हुआ है. हालांकि डॉक्टर और नर्स पहले ही क्वॉरेंटाइन में चले गए थे. अभी हाल ही में डॉक्टर का टेस्ट किया गया था वह नेगेटिव पाए गए हैं. हालांकि अगर इस बात की पुष्टि होती है कि दो कर्मी की पॉजिटिव रिपोर्ट है. तो प्रोटोकॉल के अंतर्गत इस पर कार्रवाई होगी. जिसमें हॉस्पिटल के सभी वार्डों का सैनिटाइजेशन और उनके संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी का सैंपलिंग कराकर जांच कराई जाएगी.

गुमला: सदर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक और एक नर्स का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार रविवार 7 जून की देर रात जिले में चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसमें गुमला सदर अस्पताल के एक डॉक्टर और एक नर्स शामिल हैं. सोमवार को जब इस बात की जानकारी अस्पताल के अन्य कर्मियों को मिली. तो अस्पताल में सनसनी फैल गई. अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने खुद की कोरोना जांच कराने की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से मिलकर बातें रखी. जिसके बाद सिविल सर्जन की अगुवाई में सभी अस्पताल कर्मी जिले के उपायुक्त से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराया.

देखें पूरी खबर

दो लोगों की रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव

रविवार 7 जून को जो दो अन्य लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. उसमें डुमरी प्रखंड क्षेत्र के करनी पंचायत क्षेत्र का एक प्रवासी श्रमिक है. यह प्रवासी श्रमिक गुड़गांव हरियाणा से 28 मई को गुमला आया था. चिकित्सीय जांच और अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद उक्त श्रमिक को डुमरी प्रखंड के नावाडीह पंचायत में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 29 मई को भेजा गया था. श्रमिक का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद उसके समुचित इलाज के लिए सोमवार को गुमला सदर अस्पताल बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में पहली बार एक साथ चलेंगे 4 कंपनियों के मालवाहक जहाज, IWAI ने दी अनुमति

वहीं, अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरडा पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव की एक 19 वर्षीय युवती की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह युवती भी गुड़गांव से 28 मई को ही गुमला आई थी. जिसका अभी चिकित्सीय जांच और अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद युवती को 29 मई से जारी प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद युवती को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे वेबिनार, कोविड-19 और लॉकडाउन के प्रभाव पर होगी चर्चा

प्रवासी श्रमिक की बेटी भी थी कोरोना पॉजिटिव

सूचना और जनसंपर्क विभाग गुमला के अनुसार 7 जून तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. इसमें शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 03 है. जिसमें एक पुलिसकर्मी, एक डॉक्टर और एक नर्स शामिल है. इसके साथ ही एक 7 साल की बच्ची भी शामिल है. जो प्रवासी श्रमिक की बेटी है.

क्या है उपायुक्त का कहना

उपायुक्त ने कहा कि इस बात की सूचना मिल रही है कि एक चिकित्सक और एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी पुष्टि के लिए संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. जिनके संपर्क में आने के कारण ऐसा हुआ है. हालांकि डॉक्टर और नर्स पहले ही क्वॉरेंटाइन में चले गए थे. अभी हाल ही में डॉक्टर का टेस्ट किया गया था वह नेगेटिव पाए गए हैं. हालांकि अगर इस बात की पुष्टि होती है कि दो कर्मी की पॉजिटिव रिपोर्ट है. तो प्रोटोकॉल के अंतर्गत इस पर कार्रवाई होगी. जिसमें हॉस्पिटल के सभी वार्डों का सैनिटाइजेशन और उनके संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी का सैंपलिंग कराकर जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.