गुमला: जिला से मानवता को शर्मसार वाली घटना सामने आई है, जहां महज 1500 रुपए के लिए एक दिव्यांग की लाठी-डंडे से मारकर हत्या कर दी गई. मामला दुमका थाना क्षेत्र का है, जहां पुगू खोपाटोली निवासी एक पैर से दिव्यांग बिंदेश्वर उरांव को मंगलवार की रात शहर के बीच बड़ाईक मोहल्ला में अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाके में गश्ती कर रही पुलिस टीम ने घायल दिव्यांग को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gumla) में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम
शहर के बीच दिव्यांग के साथ मारपीट कर हत्या की घटना चर्चा का विषय है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान की. परिजनों के अनुसार हाथी पांव के कारण बिंदेश्वर चल फिर नहीं पा रहा था, जिस कारण छह माह पहले मिशन बदलाव के सदस्यों के सहयोग से उसके एक पैर को कटवा दिया गया था. जिसके बाद बैशाखी लेकर वह इधर-उधर मांग कर खाता था.
मृतक के पिता जिदन उरांव के बयान पर गुमला पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार की दोपहर में पुलिस ने घटना स्थल से खून लगा बांस का फराठी बरामद किया है. मामले को लेकर एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान 1500 रुपए उधार के लेनदेन में मारपीट करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने हत्या के आरोप में अंबेदकर नगर के पंकज राम और बड़ाईक मोहल्ला के रोहित सिंह को जेल भेज दिया है.