गुमला: जिले में एक महिला थाना प्रभारी व सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. पीड़िता का नाम सरस्वती कुमारी मिंज है. हालांकि इस हमले में महिला थाना प्रभारी बाल-बाल बच गईं. मामला एक दिन पूर्व का है. महिला थाना प्रभारी सरस्वती कुमारी मिंज अपने साथियों के साथ रोज की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए अपनी निजी कार से रांची-गुमला मार्ग पर स्थित हेलीपैड के समीप बने मैदान में गईं हुईं थीं.
नेशनल हाईवे होने के कारण सड़क मार्ग से दूर हेलीपैड की अंदर की ओर महिला थाना प्रभारी ने अपनी कार को रोककर कार के बगल में ही योगा कर रही थीं.
इसी दौरान रांची की ओर से तेज गति से एक बोलेरो वाहन में सवार दो लोग उन्हें जान से मारने का प्रयास करते हुए उनके ऊपर अपनी गाड़ी को चढ़ाना चाहा, मगर ऐन वक्त पर वह वहां से हट गई , जिसके कारण वह बाल-बाल बच गईं.
मगर इस बीच उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है, जब यह घटना घटी थी उस समय वहां पर कई लोग उपस्थित थे जिसके कारण हमलावर हमला करने के तुरंत बाद बोलेरो से गुमला की ओर भाग निकले.
इस मामले में महिला सब इंस्पेक्टर ने गुमला थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरस्वती कुमारी ने बताया कि रोज की तरह हेलीपैड के समीप वह अपने साथियों के साथ योगा करने गईं थीं.
यह भी पढ़ेंः झारखंड राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी की जांच तेज, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और चमरा लिंडा से हुई पूछताछ
हेलीपैड के अंदर की ओर सड़क से काफी दूर कार को खड़ी कर वह बगल में ही बैठकर योगा कर रहीं थीं. इसी दौरान रांची की ओर से एक तेज बोलेरो को अपनी ओर आता देख वह डर गई और वह वहां से दूर हट गईं. मगर हमलावरों ने जान से मारने का प्रयास किया लेकिन वह बाल-बाल बची लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गया है .
वहीं इस मामले पर जिले के एसपी हृदीप जनार्दनन ने कहा कि महिला थाना प्रभारी ने उन्हें जानकारी दी है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है, जिस बोलेरो वाहन से उनके ऊपर हमला किया गया था उसका नंबर भी मिल गया है. जल्दी उक्त वाहन के नंबर से हमलावरों तक पहुंचा जाएगा.