ETV Bharat / state

गुमला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण

Sarkar Aapke Dwar program in Gumla. गुमला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. यहां वो लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ती की गयी है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 9:12 AM IST

CM Hemant Soren will attend Sarkar Aapke Dwar program in Gumla
गुमला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे

गुमलाः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इसके लिए सीएम मंगलवार को गुमला आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये हैं. यहां वो करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करने वाले हैं.

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुरकुंडा पंचायत के छापरटोली स्कूल ग्राउंड मैदान में मंगलवार 19 दिसंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर के जिला प्रशासन के द्वारा की गयी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल और बड़े मंच का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री इस मंच से करोड़ों रुपए की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसके अलावा सरकार के विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गये हैं. जिनमें आवास स्टॉल, नियुक्ति, मिलेट और पुस्तकालय गैलेरी समेत अन्य कई तरह के स्टॉल लगाए गये हैं.

वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर के व्यापक का इंतजाम किए गये हैं. सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर जवानों की नियुक्ति की गई है. मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. इस कार्यक्रम में सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो जिसको लेकर के गुमला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. कार्यक्रम स्थल पर गुमला डीसी करण सत्यार्थी, एसपी हरविंदर सिंह लगातार निरीक्षण कर तैयारी को नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि वर्तमान में जिला के बिशनपुर, सिसई और गुमला तीन विधानसभा जेएमएम के हाथ में है. इसलिए यह क्षेत्र खासा महत्वपूर्ण माना जाता है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर इलाके की सड़कों को जेएमएम और सीएम के बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. सीएम के दौरे को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है.

गुमलाः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इसके लिए सीएम मंगलवार को गुमला आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये हैं. यहां वो करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करने वाले हैं.

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुरकुंडा पंचायत के छापरटोली स्कूल ग्राउंड मैदान में मंगलवार 19 दिसंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर के जिला प्रशासन के द्वारा की गयी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल और बड़े मंच का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री इस मंच से करोड़ों रुपए की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसके अलावा सरकार के विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गये हैं. जिनमें आवास स्टॉल, नियुक्ति, मिलेट और पुस्तकालय गैलेरी समेत अन्य कई तरह के स्टॉल लगाए गये हैं.

वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर के व्यापक का इंतजाम किए गये हैं. सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर जवानों की नियुक्ति की गई है. मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. इस कार्यक्रम में सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो जिसको लेकर के गुमला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. कार्यक्रम स्थल पर गुमला डीसी करण सत्यार्थी, एसपी हरविंदर सिंह लगातार निरीक्षण कर तैयारी को नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि वर्तमान में जिला के बिशनपुर, सिसई और गुमला तीन विधानसभा जेएमएम के हाथ में है. इसलिए यह क्षेत्र खासा महत्वपूर्ण माना जाता है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर इलाके की सड़कों को जेएमएम और सीएम के बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. सीएम के दौरे को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे धनबाद, डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग के ईचाक में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की योजनाओं की बारिश

इसे भी पढ़ें- ...ये कर लिया, तो झारखंड से पिछड़ापन हो जाएगा खत्म: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.