ETV Bharat / state

आर्मी ऑफिसर बनकर गैस एजेंसी के संचालक से डेढ़ लाख की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार - gumla police rajasthan

Cheating in Gumla. गुमला में आर्मी ऑफिसर बनकर व्यक्ति से करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

Cheating in Gumla
Cheating in Gumla
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 6:27 PM IST

गुमला: जिले में खुद को आर्मी ऑफिसर बता कर एक व्यक्ति से ठगी करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुमला पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चार जनवरी को गुमला चटर निवासी गैस एजेंसी संचालक विशेष कुमार आनंद से 1,47,300 रुपये की ठगी कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

मेजर बन कर की ठगी: इस मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को विशेष कुमार आनंद के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसमें फोन करने वाले ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और कहा कि चेटर स्थित सरकारी स्कूल में आर्मी कैंप लगा है. जिसके लिए 19 किलोग्राम के 10 पीस सिलेंडर रिफिल की आवश्यकता है. इसके लिए सेना के मेजर जोरा सिंह पेमेंट के लिए फोन करेंगे. इसके बाद दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और कहा गया कि सेना में पेमेंट का तरीका अलग है, पहले आप कुछ राशि भेजें, फिर सेना के बैंक खाते से दोगुनी राशि आपको भेज दी जाएगी. इस जाल में फंसाकर विशेष कुमार आनंद से ₹1,47,300 की ठगी कर ली गई.

एसपी ने बताया कि पीड़ित द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टेक्निकल सेल और साइबर सेल की मदद से आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अपराधी के पास से एक स्मार्टफोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है.

गुमला: जिले में खुद को आर्मी ऑफिसर बता कर एक व्यक्ति से ठगी करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुमला पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चार जनवरी को गुमला चटर निवासी गैस एजेंसी संचालक विशेष कुमार आनंद से 1,47,300 रुपये की ठगी कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

मेजर बन कर की ठगी: इस मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को विशेष कुमार आनंद के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसमें फोन करने वाले ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और कहा कि चेटर स्थित सरकारी स्कूल में आर्मी कैंप लगा है. जिसके लिए 19 किलोग्राम के 10 पीस सिलेंडर रिफिल की आवश्यकता है. इसके लिए सेना के मेजर जोरा सिंह पेमेंट के लिए फोन करेंगे. इसके बाद दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और कहा गया कि सेना में पेमेंट का तरीका अलग है, पहले आप कुछ राशि भेजें, फिर सेना के बैंक खाते से दोगुनी राशि आपको भेज दी जाएगी. इस जाल में फंसाकर विशेष कुमार आनंद से ₹1,47,300 की ठगी कर ली गई.

एसपी ने बताया कि पीड़ित द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टेक्निकल सेल और साइबर सेल की मदद से आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अपराधी के पास से एक स्मार्टफोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: पहली दफा पुलिस को मिला कोरा सिमकार्ड, कई बनते शिकार, 8 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: ठगी करते चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों से 20-25 लाख रुपए ऐंठने का आरोप

यह भी पढ़ें: गोड्डा में साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल पर एप्लीकेशन भेजकर कर देता था खाता खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.