गुमला: जिले के लोहरदगा-गुमला रोड में पुलिस लाइन चंदाली के पास बुधवार रात दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई. इस बाइक एक्सीडेंट में महिला समेत तीन लोगों को गंभीर रूप से चोट लगी है. तीनों घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों घायलों को रांची रिम्स रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: आधी रात को बीच रास्ते में ही एंबुलेंस चालक ने उतार दिया शव, लाश के पास बैठी महिला करती रही विलाप
बाइक पर सवार कोटाम निवासी 40 वर्षीय दिलमोहन साहू और उसकी बहन 35 वर्षीय सुकरी कुमारी और दूसरे बाइक पर सवार चेटर टुकुटोली निवासी 19 वर्षीय अनिमेष बाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं डॉक्टर किस्कु ने बताया कि बाइक एक्सीडेंट में घायल तीनों लोगों की स्थिति गंभीर है, जिसे देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया जा रहा है. तीनों को सिर सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गहरी चोट लगी है.
सामने से आ रही बाइक से हुई टक्कर: घटना के बारे में बताया जाता है कि कोटाम निवासी दिलमोहन साहू अपनी बहन के साथ गुमला से घर लौट रहा था. तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक से सीधी भिड़ंत हो गई, जिसके बाद गस्ती पर निकली PCR ने लोगों की मदद से बाइक एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गुमला जिला में लगातार जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन लोग सड़क हादसे के शिकार लोग हो रहे हैं.