गुमला: सीआरपीएफ जवान नरेंद्र केरकेट्टा ने दो मार्च की शाम अपने ससुराल में ससुर और पत्नी सहित आठ लोगों पर जानलेवा हमला किया था. मामले में गुमला पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-CRPF जवान ने प्रेमिका और उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल
जवान ने की थी दूसरी शादी
नरेन्द्र केरकेट्टा लसिया डुमरडीह के रहने वाले हैं और वे सीआरपीएफ कैंप 122 बटालियन हजारीबाग में पदस्थापित थे. चंदाली निवासी मनीष लोहरा की बेटी रूबीना से जवान ने दूसरी शादी की थी, लेकिन घर में उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं होने के कारण रूबीना अपने मायके में ही रहती थी. पिछले दिनों नरेंद्र अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया हुआ था, जहां घर में दुर्व्यवहार को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.
ससुराल वालों पर दावली से जानलेवा हमला
इसके बाद जवान नरेंद्र ने अपने ससुराल वालों पर दावली से जानलेवा हमला बोल दिया, जिससे ससुर मनीष लोहरा, सास सुंदरी देवी, पत्नी रुबीना कुमारी, रुबी कुमारी, अनिमा कुमारी, महाबीर कुमार, अजय लोहरा, पांच वर्षीय बच्ची स्मिता केरकेट्टा और तीन वर्षीय बच्ची पूर्वी केरकेट्टा जख्मी हो गए थे. इस मामले में सीआरपीएफ जवान नरेंद्र केरकेट्टा पर उसके ससुराल वालों ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.