दुमकाः उपराजधानी के जामा प्रखंड अंतर्गत महारों से लेकर बिहार बॉर्डर भलजोर तक बना सड़क एक साल के अंदर ही गढ्ढे में तब्दील हो गया. जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. जांच में कई प्रकार की त्रुटियां सामने आने पर झारखंड में नए सरकार बनने के साथ ही अशोका बिल्डकॉन कंपनी का 65 करोड़ राशि जब्त कर ली गई.
झारखंड सरकार की ओर से अशोका बिल्डकॉन कंपनी की राशि जब्त करने के बाद अधिकारी आनन-फानन में जगह-जगह सड़कों की मरम्मती करवा रहे हैं. बुधवार को लकड़ा पहाड़ी के पास सड़क पर काम करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- घूस लेते पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, CM ने लिया संज्ञान, दिया कार्रवाई का आदेश
बता दें कि नए आदेश के बाद पथ निर्माण विभाग तत्काल एक्शन में आ गई है. दुमका-हंसडीहा रोड को बनाने वाली कंपनी अशोका बिल्डकॉन की 65 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी और सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली गई है. बता दें कि करीब 45 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जब्त करने के लिए विभाग ने एक अफसर को नासिक भेजा था और यह राशि विभाग के खाते में ट्रांसफर करा ली गई है. वहीं 20 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी राशि भी जब्त कर ली गई है.