गोड्डाः जिले के महगामा विधान सभा के बलबड्डा मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में विकास की धीमी रफ्तार के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया.
यह भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह
कांग्रेस विकास में बाधा
गोड्डा के महगामा विधान सभा क्षेत्र के राम सुंदर राम उच्च विद्यलय बलबड्डा मैदान में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा की भाजपा के शासन में देश और राज्य में तेजी से विकास हो रहा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और झारखंड राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधक है. कांग्रेस ने इस देश मे परिवारवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया. ऐसे में कांग्रेस और उनके सहयोगी राजद और झामुमो को सत्ता में आने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जल्द भव्य राम लला का मंदिर बनाया जाएगा. वहीं कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को बड़ी कामयाबी बताया. इसके अलावा योगी ने केंद्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को भी गिनाया.